कुणाल षाड़ंगी ने महाप्रबंधक से कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित सप्लाई से लगभग सभी वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। छात्र छात्राओं की परीक्षाएं चल रही है और बिजली की कमी से पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जनता सड़क पर उतरेगी और ग्रामीण ईलाकों में विभाग के अफ़सरों का वातानुकूलित कमरों में बैठना असंभव हो जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली की खपत लगभग 40 प्रतिशत बढ़ी है।
पूरे क़मांड एरिया में खपत की भरपाई 350MW से हो जाती है लेकिन अभी 550MW की ज़रूरत पड रही है जबकि 450MW ही मिल रही है।
कुणाल ने कहा कि विभाग की तरफ़ से जनसाधारण को पहले से सूचना दी जाए कि किस समय कितनी देर के लिये बिजली काटी जाएगी। सेड्यूलिंग के साथ बिजली की लोड सेडिंग से लोग तैयारी कर पाएँगे। बिना सूचना के कभी भी बिजली काट दी जाती है। बहरागोडा, बडसोल, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला प्रखंडों मे 12 घंटे भी बिजली नहीं रहती है। आधे घंटे के लिए आती है और फिर दो घंटे के लिए चली जाती है। पदाधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। चाकुलिया के रघुनाथपुर में और बहरागोड़ा के कुटीग्राम में कई दिनों से ट्रांसफ़ॉर्मर जला हुआ है। इस जल्द बदला जाए।
महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया कि कल ही सभी प्रमुख अख़बारों में ग्रामीण ईलाको के फ़ीडर के नाम के साथ बिजली की अद्यतन स्थिति , और कितनी बिजली मिलने की स्थिति में कितना घंटे बिजली मिलेगी और किस समय मिलेगी – इसकी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करें। उन्होंने पूर्व विधायक को आस्वस्त किया की डीवीसी, एनटीपीसी, आधुनिक पावर समेत सभी बिजली उत्पादकों से बात कर ज़्यादा बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जा रही है। बडसोल में सब स्टेशन और मुसाबनी में ग्रिड का काम जल्द पूरा होगा। बहुत जल्द स्थिति में सुधार होगा।
Also Read: टेल्को : टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!