भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया ओपेन के शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसे आगे भी कायम नहीं रख पाए. पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और एन सिक्की-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी के सेमीफाइनल में हारने के बाद इस प्रतियोगिता में भारत की सारी उम्मीदें ख़त्म हो गईं। मालविका बंसोड़ और लक्ष्य सेन पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
किदांबी श्रीकांत किस्टी के खिलाफ सीधे सेटों में हारे
किदांबी श्रीकांत को किस्टी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में उन्होंने कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में उन्हें 21-19 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा मुकाबला रहा, लेकिन श्रीकांत पलटवार नहीं कर सके और यह सेट 21-16 के अंतर से हार गए। इसके साथ ही उन्होंने मैच भी गंवा दिया।
सीयंग के खिलाफ मैच में सिंधू कभी भी लय में नहीं दिखीं
दूसरी सीड एन सीयंग के खिलाफ मैच में सिंधू कभी भी लय में नहीं दिखीं और सीधे सेटों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी इस मैच में लय नहीं पकड़ सकी। भारतीय जोड़ी को 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। कोरिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरा सेट जीतकर यह मैच भी अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में स्कोर 17-18 के करीब पहुंच चुका था। इसके बाद सीयंग ने लगातार चार अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सिंधू ने 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम किया।
सिंधू ने बड़े अंतर से जीता था क्वार्टर फाइनल मैच
तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया था। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त ले ली थी। उन्होंने इसे जारी रखा और यह सेट 21-16 के अंतर से जीता था।
Badminton: पीवी सिंधू और के श्रीकांत ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में बना ली जगह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!