Advertisements

गूगल ने अपने एप स्टोर यानी प्ले-स्टोर से छह ऐसे एप्स को हटा दिया है जो लोगों के फोन में वायरस पहुंचा रहे थे। इन सभी एप्स में Sharkbot bank stealer मैलवेयर भी था जो कि लोगों के बैंक की जानकारी चोरी कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इन मैलवेयर वाले एप्स को 15,000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है, हालांकि अब गूगल ने इन सभी एप्स को अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है। अब आपके लिए जरूरी है कि आप भी इन एप्स की लिस्ट को देखिए और यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी एप है तो उसे तुरंत डिलीट करें।
यूजर द्वारा की जा रही लॉगिन का डाटा रिकॉर्ड करते थे
रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एप्स यूजर्स की ट्रैकिंग उसकी जियोफेंसिंग फीचर (लोकेशन) के जरिए कर रहे थे। लगातार ट्रैक करने के बाद ये एप्स उन सभी वेबसाइट और एप का डाटा इकट्ठा करते थे जहां यूजर लॉगिन करता है। ये एप्स किसी भी साइट पर यूजर द्वारा की जा रही लॉगिन का डाटा रिकॉर्ड करते थे जिनमें लॉगिन आईडी से लेकर पासवर्ड तक शामिल रहते थे। ये एप्स इटली और ब्रिटेन में ज्यादा एक्टिव थे।
सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी Check Point ने अपने ब्लॉग में इन एप्स के बारे में जानकारी दी है। इन सभी एप्स में Sharkbot मैलवेयर था जो यूजर्स के फोन में “droppers” एप डाउनलोड करता था और इसी एप के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी चोरी की जाती थी।
थर्ड पार्टी स्टोर पर ये एप्स अभी भी मौजूद
इन एप्स को Zbynek Adamcik, Adelmio Pagnotto और Bingo Like Inc जैसी कंपनियों ने डेवलप किया था। गूगल ने प्ले-स्टोर से भले ही इन एप्स को हटा दिया है लेकिन कई थर्ड पार्टी स्टोर पर ये एप्स अभी भी मौजूद हैं। Sharkbot मैलवेयर यूजर्स से SMS, डाउनलोडिंग जावा कोड, इंस्टॉलेशन फाइल, अपडेटिंग लोकल डाटाबेस, अनइंस्टॉलिंग एप, कॉन्टेक्ट, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन जैसे 22 तरह के परमिशन ले रहे थे।

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!