दसवीं पास करके आगे की पढ़ाई करने वाले उन सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जो सरकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं |
बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर बड़ा फैसला
बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जो दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट, टेक्निकल या व्यावसायिक शिक्षा के किसी भी सेक्टर की पढ़ाई करेंगे. समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है |
गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को सौगात
गौरतलब है कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके तहत यूपी के हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा की व्यवस्था की जाएगी. युवाओं को अभ्युदय कोचिंग योजना के माध्यम से IAS, IPS, IFS, PCS और IIT के एक्सपर्ट समेत अन्य का मार्गदर्शन मिलेगा |
हर साल आयोजित होगी पात्रता परीक्षा
आपको बता दें कि मुफ्त कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें एडमिशन के लिए हर साल उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी की तरफ से पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी
यूपी के हर जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मीटिंग में समाज कल्याण मंत्रालय ने अपने 100 दिन के एजेंडे में गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!