घटना 2 अप्रैल, शाम क़रीब साढ़े आठ बजे सीधी कोतवाली की है. आरोप है कि कुछ लोग एक स्थानीय रंगकर्मी की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को पकड़ कर उनके कपड़े उतरवाए और थाने में इनकी परेड निकाली.
पुलिस ने इनकी अर्धनग्न तस्वीरें खींच कर वायरल कर दी. मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने जांच के लिए गायत्री त्रिपाठी को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नियुक्त किया.वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया लेकिन किसी को भी निलंबित नहीं किया है.
पुलिस ने सभी को पकड़ कर उनके कपड़े उतरवाए और थाने में इनकी परेड निकाली.
पुलिस ने जिन लोगों की तस्वीर वायरल की है, उनमें से एक 30 वर्षीय आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील चौधरी भी हैं. सुनील चौधरी का कहना है कि ज़मीन के एक मामले में उन्होंने आवेदन दिया था, जिसकी वजह से मौका मिलते ही उन्हें निशाना बनाया गया.सुनील ने बताया कि उस दिन वो अपने साथियों के साथ केवल ये जानने के लिए गए थे कि नीरज कुंदेर को किस अपराध में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पुलिस ने माहौल को पूरी तरह से बदल दिया और ऐसी स्थिति बना कर वहां मौजद लोगों की जमकर पिटाई की.
जिस फर्जी आईडी की बात पुलिस कर रही थी उसकी जांच करवाई जाए ताकि पता चले कि वो किसने बनाया है.
32 साल के नरेंद्र बहादुर सिंह रंगकर्मी हैं जो सीधी में लोक गीत और थिएटर के लिये जाने जाते हैं. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में आयोजित थिएटर ओलंपिक में हिस्सा लिया था. इसके अलावा कई नामी गिरामी कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की है.उन्होंने बताया, “पूरा मामला बदला लेने का है. हम जानना चाहते थे कि जिस फर्जी आईडी की बात पुलिस कर रही थी उसकी जांच करवाई जाए ताकि पता चले कि वो किसने बनाया है.
कनिष्क का दावा है कि वो ‘एमपी संदेश’ न्यूज़ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसके एक लाख से अधिक फ़ॉलोवर हैं
नरेंद्र ने बताया, “पुलिस ने जिस तरह का जुल्म किया है, उसे बयान नहीं किया जा सकता है. थाने के टीआई ने सभी को धमकाया कि विधायक के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की ख़बर नहीं चलाई जानी है. इस दौरान हमें जमकर लाठियों से मारा गया. हमारे कपड़े उतारे गए. उसके साथ ही हमने जो जनेऊ पहना था, उसे भी काटकर फेंक दिया गया. आरोप है कि टीआई मनोज सोनी ने वहां से कम से कम 40-45 किलोमीटर दूर स्थित अमीलिया थाने के टीआई.
कनिष्क का दावा है कि वो ‘एमपी संदेश’ न्यूज़ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं.
अभिषेक सिंह परिहार और जमोड़ी थाना शेषमणि मिश्रा को भी बुला लिया. जबकि इनका इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं था. कनिष्क का दावा है कि वो ‘एमपी संदेश’ न्यूज़ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसके एक लाख से अधिक फ़ॉलोवर हैं. कनिष्क का दावा है कि वो राष्ट्रीय मीडिया से भी जुड़े रहे हैं.
इस मामले में रीवा के आईजी केपी वेंकटेश्वर राव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नही हो पाई.भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने बताया कि अभी सिर्फ़ प्राथमिक कारवाई की गई है.उन्होंने कहा, “जांच चल रही है और बग़ैर जांच के कार्रवाई नहीं की जा सकती है. मामले में गंभीर कुछ मिलेगा तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
Also Read: UNHRC से बाहर हुआ रूस, विरोध में पड़े 93 वोट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!