
धार्मिक आयोजन के दौरान राजस्थान के करौली में असामाजिक तत्वों द्वारा हरकत करने पर जो स्थतियां बनी उसे रोकने के लिए कड़े नियम लागू किये जा रहे हैं. दरअसल आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और महावीर जयंती एवं 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे है.
ऐसे में विभिन्न समाजों की तरफ से जुलूस, शोभा यात्राएं निकाली जाएगी. इनमें कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए राजस्थान के उदयपुर में एसपी और कलेक्टर ने सभी समाजों के साथ बैठक की और उसमें कई निर्णय लिए गए.
नवसंवत्सर पर शोभा यात्रा में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के हुए थे प्रयास
बता दें कि नवसंवत्सर पर प्रदेशभर में शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. करौली में तो हलब बेकाबू हो गए थे. कई दुकानों में आग लगा दी गई थी. ऐसा हालात दोबारा पैदा न हो इसके लिए ही कई निर्णय लिए गए हैं.
आयोजक अपनी जिम्मेदारी समझें नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा- एसपी
बैठक में उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन, जुलूस आदि के आयोजकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. आयोजनों की वजह से कोई भी अप्रिय घटना हुई तो आयोजकों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी ऐसी स्थिति को सहन नहीं करेगी. ऐसी स्थिति में आयोजक शांतिपूर्ण आयोजन के माध्यम से पुलिस की मदद करते हुए खुद अपनी मदद करें. एसपी ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि वे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उपलब्ध पुलिस जाब्ते को बेहतर ढंग से नियोजित करेंगे. उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी का जाल बिछा दें तो अपराध अपने आप कम हो जाएंगे.
जहां से जुलूस निकलेगा वहां छतों पर पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सुझाव भी दिए और पुलिस की व्यवस्था के बारे में भी बताया. कहा गया कि जुलूस के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में डीजे को स्वीकृति नहीं दें.
साथ ही देखा गया है कि बाजारों में जो अप्रिय घटनाएं हुई उसके पीछे लोगों द्वारा छुपकर हरकते की गई है. इसको देखते हुए जुलूस आयोजन के दौरान छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी और सोशल मीडिया पर साइबर टीम की नज़र रहेगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!