राजस्थान के जयपुर में बायोफ्यूल प्राधिकरण के अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई थी.
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर की ग्रामीण टीम ने बायो फ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ संविदाकर्मी के जरिए परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
परिवादी ने दी थी ये शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके बायो फ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर द्वारा 15 लाख रुपये और लाईसेंस नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये यानी कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.
जिसके बाद योजना भवन स्थित बायोफ्यूल प्राधिकरण के कार्यालय में ट्रैपिंग की कार्रवाई करते बायो फ्यूल प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौड व संविदा कर्मी देवेश शर्मा को परिवादी से 5 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के ठिकानों पर हो रही छापेमारी
एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस विष्णुकान्त के निर्देशन में कार्यवाही जारी है. आरोपी के जयपुर शहर स्थित चार विभिन्न परिसरों निवास स्थान, फार्म हाउस एवं अपार्टमेंट में तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
एसीबी महानिदेशक ने की ये अपील
एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही को अधिकृत है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!