सरायकेला प्रखंड सभागार में 20 सूत्री अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में आज 07 अप्रैल को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आगामी सभी योजनाओं के उचित रीति से क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
विद्यालयों में मिड डे मील की स्थिति को सुधारना हेतु चर्चा
सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरायकेला प्रखंड में कुल 151 विद्यालय हैं, जिनमें 10922 छात्र / छात्राएं अध्यनरत हैं, जिन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र से सभी विद्यालयों को स्कूल बैग उपलब्ध करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अविलंब सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाय और साथ ही उसका प्रतिवेदन 5 दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय को समर्पित किया जाय, साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के तहत छोड़े गए छात्रों हेतु विभाग द्वारा योजना लांच की गई है बैक टू स्कूल स्कीम जिसके तहत वैसे छात्रों, जो कोविड-19 में विद्यालय छोड़ चुके हैं उन्हें वापस नामांकन करवाना है जिसकी तिथि 5 अप्रैल से 5 मई तक निर्धारित की गई है। इसी कड़ी में मिड डे मील की स्थिति को सुधारना हेतु भी चर्चा की गई।
HSC में पोषण पखवाड़ा का आयोजन
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला द्वारा बताया गया कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है एवम उसके बारे में जानकारी दी गई। सभी HSC में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है एवम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगों को नियमित हाथ धोना, ब्लड प्रेशर एवम मधुमेह का जांच की जा रही है तथा गर्भवती महिलाओं का जांच भी की जा रही है । वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीनेशन में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को बूस्टर डोज एवं 12 साल से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा हे।
प्रखंड को 12 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन कराने हेतु 6800 का लक्ष्य प्राप्त है जिसमें से 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक करें।
तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला द्वारा यह बताया गया कि प्रखंड में कुल 118 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें 116 सेविका पूर्व से कार्यरत है एवं दो रिक्त पद के विरुद्ध सेविका का चयन कर जिला को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई:-
- मुख्यमंत्री सुकन्या योजना,
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- मातृ वंदना योजना
20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को अनुरोध किया गया कि यदि उक्त योजनाओं में से कोई योग्य लाभुक अभी भी छूटे हुए हैं तो उनका आवेदन कार्यालय में जमा कराएं ताकि उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिजली और पानी की सुविधा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं है उसकी सूची प्रखंड कार्यालय एवं संबंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाए ताकि ससमय उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
पशुपालन
प्रखंड पशुपालन कार्यालय सरायकेला द्वारा बताया गया कि प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सीनी द्वारा 4922 एवं प्रखंड पशुपालन कार्यालय सरायकेला द्वारा 2797 बीमार पशुओं का चिकित्सा कार्य संपादित किया गया। पशुओं का बंध्याकरण कार्य वित्तीय वर्ष 21-22 में प्रथम वर्ग पशु चिकित्सालय सिनी द्वारा 536 एवं प्रखंड पशुपालन कार्यालय सरायकेला द्वारा 269 कुल 815 पशुओं का बंध्याकरण किया गया।
पशुओं का टीकाकरण कार्य अंतर्गत NADCP अंतर्गत ब्रूसेलोसिस रोग हेतु प्राप्त लक्ष्य 3,800 के विरुद्ध में 3,710 पशुओं का टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 21-22 में लक्ष्य के अनुरूप बकरा विकास योजना में 27 शूकर विकास योजना में 7 कुकुट पालन योजना में 4 एवं ब्रायलर पालन योजना 7 लाभार्थियों का चयन किया गया।
आपूर्ति विभाग
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल राशन डीलरों की संख्या 98 है जिनमें से 50 ग्रामीण क्षेत्र एवं 14 सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के है । पिछले वित्तीय वर्ष में प्रखंड को प्राप्त धोती साड़ी में से अभी मात्र 212 धोती साड़ी अवशेष रह गए हैं सभी लाभार्थियों को धोती साड़ी का वितरण किया जा चुका है। साथ ही यह भी बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही के लिए धोती साड़ी और लूंगी प्रखंड कार्यालय में प्राप्त है कुछ मात्रा अवशेष रहने के कारण वितरण हेतु भेजा नहीं जा सका है शेष मात्रा प्राप्त होते हि वितरण प्रारंभ करा दिया जाएगा।
विधायक प्रतिनिधि खरसावां विधानसभा क्षेत्र सुधीर महतो द्वारा यह बताया गया कि पंचायत ऊपर दुगनी अंतर्गत एक ही राशन डीलर है जिससे कार्डधारियों को काफी ज्यादा परेशानी होती है, उक्त के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा यह बताया गया कि किसी एक महिला समूह का नाम चयनित कर अनुमोदन करे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
पीएम आवास व मनरेगा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड समन्वयक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 21-22 में 2336 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसके विरुद्ध कुल 1200 आवासों में द्वितीय किस्त की राशि एवं 400 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है ।
मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा में विगत 5 माह से मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे फील्ड में काम करने में परेशानी आ रही है । 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा मनरेगा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की बात कही गई जैसे कि विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, नाडेप टैंक जैसे जान कल्याणकारी योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना।
उत्तराधिकारी बंटननामा
सरायकेला के अंचल अधिकारी ने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा उत्तराधिकारी बंटननामा हेतु शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें 116 आवेदन प्राप्त हैं। राजस्व निरीक्षक द्वारा सरकारी भूमि का GIS मेपिंग करवाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 21- 22 में अंचल कार्यालय द्वारा 5699 इनकम सर्टिफिकेट, 5283 रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, 5591 जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है ।
धान अधिप्राप्ति
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा प्रखंड अंतर्गत सीनी और सरायकेला लैंपस में प्राप्त किए जा रहे धान और धान अधिप्राप्ति केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि धान अधिप्राप्ति की समय सीमा 15 अप्रैल तक राज्य सरकार द्वारा बढ़ा दी गई है, इसीलिए समिति के सदस्यगण भी ग्रामीणों को जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में किसानों को धान लैंपस में बेचने हेतु सूचित करें। साथ ही सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीद फसल हेतु धान का बीज लैंपस में शीघ्र ही उपलब्ध होने जा रहा है, अतः किसानों को सूचित कर उचित मूल्य पर अच्छी किस्म का बीज लैंपस से प्राप्त करने का सुझाव सभी के माध्यम से दिया जा सकता है
उपरोक्त के अलावा पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता गण तथा अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में सभी विभागों को अपनी कार्य योजना तैयार कर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया गया तथा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के बीच समन्वय से कार्य करने का भी निर्णय लिया गया।
पूर्वी सिंहभूम : पटमदा प्रखंड में मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!