
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर और उत्तर पूर्वी-दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम बनने से छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो रही है. बीते 2 दिनों से शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और खासकर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.
छत्तीसगढ़ के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है. वहीं एक तरफ जहां दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम में आए बदलाव की वजह से तेज धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, तो दूसरी तरफ उत्तरी और पश्चिम क्षेत्र में अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
मौसम विज्ञानी का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर और कुछ हिस्सो में तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो सकती है. मौसम में आए बदलाव की वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहा. जबकि बस्तर संभाग में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. इससे पहले दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, तो शाम होते ही जमकर बारिश हुई. मौसम विज्ञानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में ‘लू’ के साथ ही बारिश हो सकती है. हालांकि इससे गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं.
सॉफ्ट ड्रिंक की बढ़ी डिमांड
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भले ही प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, लेकिन इससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही और आगे भी कुछ दिनों के लिए आसार बने हुए हैं, लेकिन इससे कुछ खास बदलाव नहीं होगा और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दूसरी तरफ भीषण गर्मी की वजह से सॉफ्ट ड्रिंक की डिमांड भी इस साल बढ़ गई है. कारोबारियों का मानना है कि इस साल मार्च के महीने से ही तेज गर्मी की वजह से लू जैसे हालात हैं. ऐसे में इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा से ज्यादा कारोबार होने का अनुमान है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!