खबर जबलपुर से है l जबलपुर के कलेक्टर बंगले का हजारों रुपये का बिजली का बिल बकाया है l जिस समय का ये बिल है उस दौरान कर्मवीर शर्मा कलेक्टर थे l बिल 67 हजार रुपये का है l उनका भोपाल ट्रांसफर हो चुका है l मजेदार बात ये है कि बिल उनसे पहले कलेक्टर रह चुके भरत यादव के नाम पर है, जो दो साल पहले ही यहां से जा चुके हैं l आईएएस अफसर कर्मवीर शर्मा वही कलेक्टर थे जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग गिरने पर खुद का वेतन रोक लिया था l
हाल ही में कलेक्टर बंगले का बिजली का बिल आया है l बिल 67000 रुपये का है जो अभी तक अदा नहीं किया गया है l ये बिल बकाया है l बंगला कलेक्टर साहब का है इस लिहाज से कार्रवाई करने में बिजली महकमे के अधिकारियों का पसीना छूट रहा हैl
कुछ अदा किया बाकी बकाया
जानकारी के मुताबिक 1 साल से ज्यादा वक्त तक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का जबलपुर में कार्यकाल रहा है l इसके पहले भी कलेक्टर बंगले की बकाया बिजली बिल की खबर सरगर्म थी l तब आनन-फानन में दिसंबर 2021 में 41000 की राशि जमा कर दी गयी थी. उसके बाद भी बिल बकाया था l हाल ही में जारी हुए बिल में जो आंकड़े दिख रहे हैं उसके मुताबिक अगर 1 महीने का बिजली बिल छोड़ दिया जाए तो 67000 से अधिक की राशि आज भी बकाया है l
बिल किसी और के नाम
यही बिल अगर किसी आम व्यक्ति का होता तो शायद अब तक उसे डिफॉल्टर घोषित कर घर की बिजली काट दी गई होती l लेकिन जिले के प्रभारी होने के कारण कलेक्टर के बंगले पर बिजली महकमा अपनी नजरें टेढ़ी करना तो छोड़ नजरें मिला भी नहीं रहा है l सोशल मीडिया पर कलेक्टर बंगले का बिजली का बिल वायरल हो रहा है l एक और दिलचस्प बात यह भी है कि अब तक कलेक्टर बंगले का बिजली का बिल भरत यादव के नाम पर दर्ज है l जो 2 साल पहले ही जिले की कमान छोड़कर तबादला होने पर भोपाल में पदस्थ हैं l
अपने खिलाफ ही की थी कार्रवाई
इस मामले पर जब हमने बिजली महकमे के आला अधिकारियों से बात की तो उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही बिजली का पूरा बिल चुका दिया जाएगा l शहर के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सुनील त्रिवेदी ने इस बात की पुष्टि की है कि कलेक्टर बंगले का बिजली बिल बकाया है l आईएएस अफसर कर्मवीर शर्मा वही कलेक्टर थे जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग गिरने पर खुद का वेतन रोक लिया था l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!