देश में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 8 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं, बचे हुए अन्य एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. इन एयरपोर्ट के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.
इन एयरपोर्ट के निर्माण के बाद हवाई सफर करने वालों के लिए सुविधा होगी. लोगों को उनके शहर से या आसपास के शहर से हवाई सफर की सुविधा मिलेगी. इन सभी एयरपोर्ट बनने के बाद देश में कुल एयरपोर्ट की संख्या 170 के करीब पहुंच जाएगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय देश में 153 एयरपोर्ट हैं. इनमें से 114 एयरपोर्ट डोमेस्टिक हैं और बचे हुए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने छोटे शहरों के लिए सस्ती हवाई यात्रा शुरू करने के लिए 766 रूट किए चिन्हित है. इनमें से 246 रूटों पर उड़ान शुरू हो चुकी है.
इस योजना का विस्तार के लिए एयरपोर्ट की आश्वयकता पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रह है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार केन्द्र सरकार ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की स्थापना के लिए ‘सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है.
यहां बनेंगे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिरडी और सिंधु दुर्ग, कर्नाटक में कलबुर्गी, बीजापुर, हसन और शिमोगा, मध्य प्रदेश में दतिया, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा, गुजरात में धोलेरा और हीरासर, पुड्डुचेरी से कराईकल, आंध्र प्रदेश में दगदर्शी, भोगपुरम और ओरावकल, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, सिक्किम में पायोग, केरल में कन्नूर, और अरुणाचल प्रदेश में होलंगी शामिल हैं. अब तक आठ ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे दुर्गापुर, शिरडी, सिंधुदुर्ग, पायोग, कन्नूर, कलबुर्गी, ओरावकल और कुशीनगर शुरू हो चुके हैं.
एयरपोर्ट निर्माण पर एक नजर
हवाईअड्डा परियोजनाओं के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व, एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया और संबंधित राज्य सरकार और संबंधित हवाईअड्डा डेवलप करने वाली कंपनी की है. एएआई ने क्रमशः 646 करोड़ रुपए और 1405 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत पर होलंगी और हीरासर हवाईअड्डों के विकास का कार्य अपने हाथ में लिया है. सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने 1305 करोड़ रुपये की लागत पर धोलेरा हवाईअड्डे के विकास सिफारिश की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!