Jamshedpur: एमजीएम थाना में सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस पर हमले करने का आरोपी भोला महतो उर्फ भोलानाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे थाने में पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह थाना क्षेत्र के ही बड़ाबांकी गांव का रहने वाला है. घटना बीते 14 जून की है. उस दौरान बिजली करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई थी.
Watch it- झारखण्ड का सुविख्यात लोकनृत्य सरयकेला छऊ, जानें इसके बारे में ❤️ Like & share
उसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस मामले में 14 जून 2021 को ही थाना में मामला दर्ज का था. उसमें 20 नामजद आरोपियों के अलावा अज्ञात 40-50 अज्ञात शामिल हैं. मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लॉकडाउन के दौरान सड़क जाम करने और पुलिस के कर्तव्य के निर्वहन में बाधा पहुंचाने और पुलिस बल पर हमला करने का था.
इस मामले में घटना के बाद ही पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया था. वहीं, भोला महतो इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ाबांकी गांव से ही पुलिस ने धर-दबोचा. आगे पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read; Jamshedpur : सिदगोड़ा में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म में 2 बरी, 1 दोषी करार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!