उपायुक्त अरवा राजकामल की अध्यक्ष्ता में समाहरणालय सभागार कक्ष में आज 05 अप्रैल को आगामी पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में कभी भी पंचायती चुनाव का आगाज हो सकता है।
शुरुआती 1-2 सप्ताह में चुनाव सम्बंधित प्रचार प्रसार व उसके बाद नॉमिनेशन होगा
इसके अलावा उन्होंने जिले में स्थित सभी मत पेटी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 17 सीट हैं। यदि कहीं प्रखंड बड़ा है तो 2 सीट। उन्होंने बताया कि सभी 2 चरण में चुनाव आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में चांडिल अनुमंडल एवं द्वितीय चरण में सरायकेला अनुमंडल में चुनाव संपन्न किया जायेगा। तत्पश्चात चुनाव के बाद ही काउंटिंग होगी, जो कि अनुमंडल स्तर में ही चुनाव काउंटिंग और स्ट्रांग रूम का निर्माण किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि नक्सल कण्ट्रोल करना अहम जिम्मेदारी है। साथ ही सुरक्षा बल की तैयारी पूरी होनी चाहिए। ज्ञात हो कि जिले में कुल 132 पंचायत हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए खासा तैयारी करें, खुद से सारी तैयारियां करनी है। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होंगी कि सभी बूथ पर सीसीटीवी की व्यवस्था, सुरक्षा बल की तैनाती तथा बूथ की विधि व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण स्वयं करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर निष्पक्ष होकर कार्य करें। उन्होंने कहा, “मतदाता को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। हमें आसामजिक तत्व पर पैनी नजर रखनी है जिससे विधि व्यवस्था का उल्लंघन न हो सके।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया :
“पंचायत चुनाव में हमें किसी भी प्रकार की विशेष पुलिस बल या सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमारे मौजूदा संसाधनों एवं पुलिस बल की उपयोगिता को देखते हुए ही चुनाव को विधिवत संपन्न करना ही हमारी जिम्मेदारी है।” इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी प्रकार के विधि व्यवस्था का जायजा लें, ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व चुनाव में व्यवधान न डाल सकें। यह हमारे पुलिस बल को नुकसान न पहुंचा सकें।”
इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को निर्देश करते हुए कहा कि वह अपने वायरलेस की उपलब्धता की जांच करा लें। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बूथ की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का भी जायजा समय-समय पर लेते रहें ।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकरा, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!