7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पिछले 9 महीने में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। पहले पिछले साल इसमे 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी फिर सरकार ने जुलाई महीने 2021 में डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की। इससे बढ़कर यह 28 फीसदी हो गया था। इसके बाद नवंबर 2021 में डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद डीए बढ़कर 31 फीसदी हो गया।
पिछले महीने भी 30 मार्च को सरकार ने एकबार फिर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया, जिसके साथ ये बढ़कर अब 34 फीसदी हो गया है। डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू हो गई है। केंद्र सरकार के इस ऐलान का इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
केंद्रीय कर्मचारी चाहें तो सैलरी का कैलकुलेशन अपनी सैलरी के हिसाब से भी कर सकते हैं।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये/महीने
- नया महंगाई भत्ता (34%)- 73,440 रुपये/सालाना
- अब तक महंगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 6120- 5580 = 540 रुपये/महीने
- मई में कितना मिलेगा- 540X4= 2,160 रुपये
- सालाना सैलरी में इजाफा- 540X12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (34%)- 19,346 रुपये/महीने
- नया महंगाई भत्ता (34%)- 232,152 रुपये/सालाना
- अबतक महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 19346-17639= 1,707 रुपये/महीने
- मई में कितना मिलेगा- 1,707 X4= 6,828 रुपये
- सालाना सैलरी में इजाफा- 1,707 X12= 20,484 रुपये
Also Read: Good News : DA के बाद हाउस रेंट अलाउंस में भी रिविजन! कर्मचारियों को मिलेगा इतने रुपये का फायदा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!