बिहार में शातिर चोरों ने एक बार फिर से बैंक एटीएम (Theft In ATM) को निशाना बनाया है l मामला मोतिहारी से जुड़ा है जहां पुलिस गश्ती करती रह गयी और बेलगाम अपराधी पुलिस को धत्ता बताते हुए एटीएम का सेफ काटकर फरार हो गये l जानकारी के मुताबिक अपराधी एटीएम में रखे करीब पचास हजार रुपये लेकर फरार हुए हैं l मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुटी l
घटना जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र नरकटिया बाजार के पास की बतायी जा रही है l जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पूर्व में भी इस एटीएम को काटने के असफल प्रयास किया था लेकिन एटीएम अलार्म के कारण लूट की घटना होने से बची थी l इसके बाद भी पुलिस कितनी सक्रिय है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है l इस घटना ने एक बार फिर से पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना पुलिस की गश्ती की पोल खोलकर रख दी है l
कैश सेफ काटकर आराम से फरार
चोर एटीएम का कैश सेफ काटकर आराम से फरार हो गए लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी l ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी l घटना नरकटिया बाजार स्थित HITACHI एटीएम की है l एटीएम के गार्ड के मुताबिक कंपनी के कर्मियों के पहुंचने पर कैश की सही जानकारी हो पाएगी l इससे पहले पूर्वी चंपारण जिला के ही तुरकौलिया, कोटवा और पहाड़पुर में एक ही रात चोरों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया था, जिसमें पुलिस सक्रियता के कारण पहाड़पुर एटीएम बच गया था l
तुरकौलिया और कोटवा थाना क्षेत्र में लाखों रुपये कैश सहित एटीएम मशीन ही अपराधी उखाड़ ले गए थे जिसका पुलिस उद्भेदन करना तो दूर आज तक मशीन भी नहीं बरामद कर सकी l ताजा घटना ने पुलिस की चौकसी पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!