गाजियाबाद, 2 अप्रैल: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर युवकों को अपनी कार के ऊपर पर ठुमका लगाना भारी पड़ गया। उनकी इस हरकत पर पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया कि अब ये युवक जिंदगी में ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गाड़ी का नंबर निकाला और 20000 हजार का चालान बनाकर घर भेज दिया।
कार की छत पर डांस करना पड़ा भारी
मामला है गाजियाबाद से गुजरने वाले मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे का, जहां पर झूमते हुए कुछ युवक चलती कार की छत पर झूम रहे थे। वहां से गुजर रहे एक दूसरी गाड़ी में सवार व्यक्ति ने इनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद इसे गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो
श्रीमान जी ट्वीटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20000 रू0 की चालानी कार्यवाही की गई। pic.twitter.com/CHyJRemWaE
— Gzb Traffic police (@Gzbtrafficpol) April 1, 2022
पुलिस ने भेजा 20000 का चालान, सन्न हुए युवक
वीडियो सोशल मीडिया पर मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने एक्शन ले लिया और वीडियो से गाड़ी नंबर निकालकर युवकों का पूरा चिठ्ठा निकाल लिया। इसके बाद पुलिस ने 20,000 रुपये का चालान काटकर वाहन स्वामी के घर भेज दिया। पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दूसरे युवक का जवाब देते हुए चालान की कॉपी भी शेयर की है। इसमें कहा गया है कि “ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20000 रू0 की चालानी कार्यवाही की गई।”
Also Read: शादी में डांस करते गिरा युवक, मौत की ये आँखों देखी घटना हुई वायरल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!