
Pakistan: इमरान खान (Imran Khan) सरकार के विश्वास मत से एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान ने एक सार्वजनिक संबोधन करते हुए एक बार फिर अमेरिका पर उंगली उठाते हुए विपक्ष पर हमला बोला है। संबोधन के दौरान उन्होंने कथित गुप्त दस्तावेज का जिक्र किया जिसे लेकर उनका दावा है कि उन्हें हटाने की साजिश के तहत इसे अमेरिका से जारी किया गया है। इमरान खान ने कहा कि हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ अच्छे संबंध होंगे।
अगर शाहबाज शरीफ ने पदभार संभाला, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे।
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले पाक पीएम इमरान खान ने फिर विपक्ष को घेरा। साथ ही उस कथित दस्तावेज का हवाला दिया जिसे लेकर वह कह रहे हैं कि उनकी सरकार को गिराया जा रहा है। साथ ही इमरान ने शाहबाज शरीफ को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ ने पदभार संभाला, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे। मैं पाकिस्तान के युवाओं से आज और कल आंदोलन करने का आग्रह करता हूं, बाहरी ताकतों की इस साजिश के खिलाफ और वर्तमान पाकिस्तान के ‘मीर सादिक और मीर जाफर’ के खिलाफ आवाज उठाएं।
इमरान ने शुक्रवार को कहा था कि बिना स्वतंत्र विदेश नीति के एक देश अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकता है।
वहीं, इससे पहले आज सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर इमरान खान के उलट बयान देते हुए रूस की आक्रामकता को गैरजरूरी बताया। जबकि इमरान खान लगातार रूस दौरे को लेकर अपना बचाव कर रहे हैं। इमरान ने शुक्रवार को कहा था कि बिना स्वतंत्र विदेश नीति के एक देश अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा था कि विदेशी मदद के बदले में अन्य देशों की इच्छाओं का गुलाम बन जाने के मुकाबले अपने देश के हितों को सबसे ऊपर रखते हुए स्वतंत्र फैसले लिए जाना बहुत जरूरी है।
इमरान खान 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने मॉस्को गए थे। इसी दिन पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमले की शुरुआत की थी.
अमेरिका का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि एक ताकतवर देश ने मेरी हालिया रूस यात्रा को लेकर नाराजगी जताई। वो मेरी रूस यात्रा से नाराज है लेकिन वह भारत का सहयोग कर रहा है जो रूस से तेल आयात करता है। इमरान खान 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने मॉस्को गए थे। इसी दिन पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमले की शुरुआत की थी, जिसे वह एक विशेष सैन्य अभियान कहते हैं। रूस का यूक्रेन पर यह हमला अभी भी जारी है और संकट की स्थिति बनी हुई है।
इससे पहले बुधवार को ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के कार्यवाहक दूत को समन किया था। उन्हें एक धमकी भरे पत्र और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के खिलाफ विदेश से वित्तपोषित एक कथित साजिश को लेकर पेश होने के लिए कहा गया था।
Also Read: नवाज शरीफ की पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!