गाजियाबाद में नवरात्रि के 9 दिनों तक मुर्गा, मीट, मछली की दुकानें बंद रहेंगी. प्रशासन की तरफ से टीमें बनाई गई हैं, जो शहर में नौ दिनों तक मीट की दुकानों पर नजर रखेंगी, इसे लेकर निगम की टीम शहर में घूम रही है और जो शॉप खुली दिखाई दे रही है उसे बंद करवा रही है |
ये फैसला नवरात्रि को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम की ओर से लिया गया है |
बता दें कि नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया भी किया था. यूपी के बागपत के बड़ौत में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन भी सौंपा था. शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ौत तहसील के परिसर में एकत्रित हुए थे, जहां कार्यकर्ताओं ने बड़ौत नगर में खुल रही मीट और अंडे की दुकानों के विरोध में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया |
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में पूरा माहौल ही भक्तिमय रहता है, वहीं दूसरी ओर शहर में खुलेआम दर्जनों मीट कटान, बिक्री की दुकानें खुली हुई हैं. इन दुकानों से शहर का माहौल भी दूषित हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो मीट की दुकान बंद कराये जाने के विरोध में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!