दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की आपूर्ति के संबंध में अहम जानकारी दी है. इसने बताया कि ओखला में रिपेयरिंग वर्क के चलते शहर के दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने 29 मार्च को एक ट्वीट में ये जानकारी दी.
इसमें कहा गया कि 20 एमजीडी केबीएल बीपीएस ओखला के सेट नंबर 3 पर 450 एमएम डिलीवरी स्लुइस वॉल्व और एनआरवी को बदलने का काम होने के चलते 30 मार्च, 2022 शाम को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. यानी लोगों को पानी के थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.
इन इलाकों में आपूर्ति होगी बाधित
रिपेयरिंग वर्क के चलते दिल्ली के जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी, उनमें ओखला फेस-I और फेस-II, कालकाजी, कालकाजी एक्टेंशन, गोविंदपुरी, श्रीनिवासपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, ईपीडीपी, ईस्ट ऑफ कैलाश और आसपास के इलाके, कालिंदी कॉलोनी, महारानी बाग, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी शामिल हैं.
इसी तरह आज शाम को भारत नगर, जुलैना गांव, ईश्वर नगर, जाकिर बाग, जुलैना गांव डीडीए फ्लैट्स, माचिघर गांव, सुखदेव विहार, जोगाबाई, जाकिर नगर, जाकिर नगर एक्टेंशन, बटला हाउस, बटला हाउस एक्सटेंशन, ओखला गांव, नूर नगर, शाहीन बाग, ओखला विहार और इसके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी.
लोगों को दी पर्याप्त पानी स्टोर करने की सलाह
दिल्ली जल बोर्ड ने इसी के साथ प्रभावित इलाकों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी है. हालांकि आपातकालीन स्थिति में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाएंगी. बोर्ड ने इसके लिए कई नंबर जारी किए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!