जमशेदपुर : गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ)गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा 48 वाँ रक्तदान शिविर साकची इंडियन मेडिकल असोसिएशन भवन में आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि आज से 41 वर्ष पूर्व 26 मार्च 1981 को वेदमूर्ति ,तपोनिष्ठ ,पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के कर कमलों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर की स्थापना सम्पन्न हुआ था ।
आज का यह शिविर नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ द्वारा पूज्य गुरु चरणों में समर्पित किया गया ! प्रातः 9 00 बजे आज के आयोजन के मुख्य अथिति डॉ.सौरभ चौधरी (महा सचिव आई .एम.ए.),विशिष्ठ अथिति डॉ. दिलीप तिवारी (Exploration Geologist Natural resources division Tata steel ),श्रीमान रत्नेश रत्न (पोस्टमास्टर साकची पोस्ट ऑफिस ) श्रीमती जसवीर कौर पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा महिला मंडल, टाटानगर )एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री संतोष कुमार राय जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं देव् आवाहन के साथ प्रारम्भ हुआ ।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अथितियों ने एक श्वर से इस 48 वें रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए नवयुग दल की भूरी भूरी प्रसंसा कीं।अपनी शुभकामनाएं देते हुए अथितियों ने कहा कि आज विज्ञान विशेष कर मेडिकल साइंस बहुत प्रगति पर है ।आज हार्ट सर्जरी हो रहा है लिवर ट्रांसप्लांट हो रहा है परंतु रक्त का विकल्प अभी तक नहीं खोजा जा सका है ।इसके लिये आज भी मनुष्य हीं एकमात्र विकल्प है ।इसलिए आप सभी ने जो कार्य अपने हांथों में लिया है वह सेवा के छेत्र में अद्वितीय है|
आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 201 यूनिट रक्त का संग्रह कर ब्लड बैंक जमशेदपुर को समर्पित किया गया ।
इस आयोजन को सफल बनाने में :
जमशेदपुर ब्लड बैंक के सम्मानित डॉक्टर्स की टीम ,वॉलंटरी ब्लड डोनर्स असोसिएशन के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा । इस अवसर पर मंच संचालन श्री प्रशांत कालिंदी तथा धन्यबाद ज्ञापन रक्तदान संयोजक श्री संजीव सिन्हा ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सर्व श्री राजन गुप्ता ,अमरजीत ,नवयुगदल संयोजक संतोष श्रीवास्तव ,सह संयोजक पुष्पेंद्र जी ,शंकर यादव ,संतोष गुप्ता ,बासुदेव पाल ,अमित कुमार वर्मा ,के पी मालाकार ,सुमनलता , उम्मा श्रीनिवास राव ,अंजू ठाकुर ,मंजू मोदी ,शकुंतला कर्ण ,मधु शर्मा ,रूबी शर्मा एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी उपस्थित रहीं ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!