बॉलीवुड स्टार
आजकल सितारों के लिए स्टार्टअप निवेश का तरीक़ा होने के साथ ही उनकी इमेज ब्रांडिंग से भी जुड़ा है. कई सितारे उन प्रोडक्ट में ज्यादा रुचि दिखाते हैं जो फैन्स के बीच उनकी इमेज को ज्यादा चमकाता है.अक्षय कुमार ने 2014 में बनी मुंबई के हेल्थ-टेक स्टार्टअप में निवेश किया है. यह कंपनी फिटनेस डिवाइस बनाती है जो लोगों के ब्लड प्रेशर और रियल टाइम हार्ट रेट को मॉनिटर करती है.
किड्स एम्युज़मेन्ट पार्क से लेकर कई तरह के खेलों की प्रीमियर लीग टीमें खरीदने से लेकर रेस्तराँ तक में वे पैसे लगा रहे हैं.
टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद भारत के एक देसी ऐप को बहुत बढ़ावा मिला था और इसी कारण सलमान खान ने इस कंपनी में बड़ा निवेश किया.अपना पैसा रियल एस्टेट में लगाना हमेशा से ही लगभग हर बॉलीवुड स्टार की पहली पसंद रहा है. पुराने से लेकर नए सितारे पॉश बिल्डिंगों, विला, फार्म हाउस और ज़मीनों में निवेश करते रहे हैं. आज के सितारे भी इस ओल्ड स्कूल बिजनेस को मोटे तौर पर सुरक्षित मानते हैं.किड्स एम्युज़मेन्ट पार्क से लेकर कई तरह के खेलों की प्रीमियर लीग टीमें खरीदने से लेकर रेस्तराँ तक में वे पैसे लगा रहे हैं, यही कारण है बॉलीवुड स्टार्स में स्टार्टअप में निवेश का चलन बढ़ा है.
बीते कुछ वर्षों में सितारों का स्टार्टअप प्रेम काफी बढ़ गया है.ज्यादातर नामी सितारे स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं.
फ़िल्मी सितारे जमीन-ज़ायदाद की खरीद-फरोख्त में भी पैसा लगा रहे हैं, उनमें से कई ने अलग-अलग धंधों में पैसा लगाया है लेकिन बीते कुछ वर्षों में सितारों का स्टार्टअप प्रेम काफी बढ़ गया है.ज्यादातर नामी सितारे स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं और उन्हें इससे फायदा भी हुआ है.लेकिन ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत स्टार्टअप को ज्यादा प्रोत्साहन दिए जाने के बाद सितारों की न सिर्फ स्टार्टअप के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है बल्कि वो इस बारे में खुलकर बात भी करने लगे हैं.
दीपिका पादुकोण का स्टार्टअप प्रेम अक्षय से भी ज्यादा है. वो कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं. दीपिका ने हाल ही में खुदरा उपभोक्ता सामान बेचने वाले स्टार्टअप में पैसा लगाया है.इसके अलावा उन्होंने फर्नीचर ब्रैंड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स वगैरह में निवेश किया है. दीपिका ने एनर्जी सेविंग टेक्नालॉजी से पंखे बनाने वाली कंपनी में भी पैसा लगाया है.अनुष्का शर्मा ने अल्टरनेटिव मीट स्टार्टअप में निवेश किया है. इस स्टार्टअप में उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी पैसा लगा है और साथ ही उन्होंने बेंगलुरु बेस्ड टेक्नालॉजी कंपनी में भी इनवेस्ट किया है.
आलिया भट्ट ने 2017 में एक ऐसी कंपनी में निवेश किया था जिसे भारत का पहला ऑनलाइन स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है.
हृतिक रोशन के स्टाइलिंग की दुनिया दीवानी है. उन्होंने कपड़ों और एक्सेसिरीज़ के एक स्टार्टअप में इनवेस्ट किया है. एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप में उनका किया गया निवेश आजकल चर्चा में है.निक जोनास के साथ शादी कर अब अमेरिका में सेटल हो चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने काफी अलग-अलग स्टार्टअप चुने हैं . पहले उन्होंने कॉलेज एजुकेशन स्टार्टअप में निवेश किया था और फिर डेटिंग ऐप में बड़ा निवेश किया है.
आमिर खान का ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म में इनवेस्टमेन्ट है. वैसे वो एक पेमेंट गेटवे स्टार्टअप के भी ब्रैंड एम्बेसेडर रहे हैं.आलिया भट्ट ने 2017 में एक ऐसी कंपनी में निवेश किया था जिसे भारत का पहला ऑनलाइन स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है . कुछ समय पहले उन्होंने आईआईटी कानपुर से जुड़े एक स्टार्टअप में भी निवेश किया था. यह कंपनी साइकिल पर फूलों के डेकोरेशन का काम करती है.
श्रृद्धा कपूर ने पिछले साल ही एक ब्यूटी ब्रैंड में निवेश किया है. साल 2017 में बनी ये कंपनी ऑनलाइन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स सीधे ग्राहकों घरों तक पहुंचाती है.
Also Read:अमेरिका चाहते है रूस पर निर्भरता छोड़े भारत, क्या रूस से प्रभावित होंगे रिश्ते?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!