गरुडबासा, हुरलुंग, लुआबासा में हुआ यह आयोजन
आदिवासी मूलवासी सांस्कतिक एकता मंच द्वारा गरुडबासा, हुरलुंग, लुआबासा में आज 26 मार्च को एकदिवसीय सरहुल बाहा पोरोब का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधिवत सभी रस्में पूरी की गई. यह झारखण्ड के आदिवासियों का एक प्रमुख त्यौहार, जिसमें प्रकृति की पूजा की जाती है और सभी मौसम में बदलाव के साथ अपनी ज़िन्दगी और जीवन शैली को अपनाते हैं.
रात को छौ-नृत्य का आयोजन
सुबह सबसे पहले बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना की गई. इसके बाद दोपोहर को सरहुल/बाहा यात्रा निकाली गई. शाम 4 बजे से भूमिज, संथाली, हो, कुड़मालि, कर्मकार एवं अन्य झारखण्डी समुदायों के महिला व पुरुषों द्वारा बाहा/सरहुल नृत्य प्रस्तुत किया गया. रात को छौ-नृत्य टीम द्वारा छौ-नृत्य किया गया है.
बाहा/सरहुल प्रकृति के नवसृजन का परब है- कृष्णा
एकता मंच के कृष्णा लोहार ने बताया, “बाहा/सरहुल प्रकृति के नवसृजन का परब है. हमारे पूर्वज प्रकृति के साथ हमेशा से सामंजस्य बना कर चले हैं, इसलिए हमारे सभी परब और परंपराएं प्रकृति केंद्रित है. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और टाटा मोटर्स के जेनरल मैनेजर मानस मिश्रा उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कृष्णा लोहार, मंटू कर्मकार, छोटो गागराई, बुका हो, भोला कर्मकार, रंजीत सिंह, सुनील कर्मकार, राजू कर्मकार, बिद्युत सेन गुप्ता, लक्ष्मण कर्मकार, महाराज कर्मकार, कृष्णा कर्मकार, बुलेट कर्मकार, विष्णु गोप, अमर बिंदवानी आदि लोगों का योगदान रहा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!