देश में कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू हो जाएगी. हालांकि कोविड के नियमों का पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी. लेकिन कल से ये पाबंदी खत्म हो जाएगी. सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है.
ये हैं नई गाइडलाइंस
COVID19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार InternationalFlights पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है. कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है.- हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी. हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
कब शुरू हुई थीं कॉमर्शियल फ्लाइट्स
बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया था. लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है.
ये कहा नागरिक उड्डयन मंत्री ने
गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत की जा रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को पूर्ण रूप से बहाल किया जा सके.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!