उपायुक्त की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक संपन्न
सांकेतिक रूप से स्थानीय कलाकारों के साथ होगा इंदौर कार्यक्रम
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में ‘चैत्रपर्व 2022’ के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस पर्व के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए कोविड मानकों को ध्यान में रखते हुए लोक आस्था के पर्व को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों के साथ स्थानीय रीति रिवाज एवं पारंपरिक विधि विधान से पूजा संपन्न करने तथा स्थानीय कलाकारों के साथ इंदौर कार्यक्रम कराने पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा सांकेतिक कार्यक्रम कराने का मुख्य उदेश्य स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना है।
भीड़ से बचने के लिए नहीं होगा बड़ा आयोजन
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूजा स्थल पर भी पूजा में सम्मिलित सदस्यगण फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकार कोविड टीकाकरण से आच्छादित होंगे। उपायुक्त ने कहा इस बार भी पूर्व की भांति कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बड़े आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जिससे भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है वह कार्यक्रम में नहीं होंगे।
पद्मश्री से सम्मानित जिले के दो गणमान्य होंगे सम्मानित
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री से सम्मानित जिले के दो गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जायेगा। वही उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को कहा कि स्थानीय रीति-रिवाज के साथ पूजा संपन्न कराने को ध्यान में रखते हुए सभी नदी घाटियों का ससमय साफ-सफाई कराए साथ ही नियमित रूप से नदी घाटों पर पुलिस पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी निरीक्षण करें।
उक्त बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चैत्र पर्व 2022 का प्रसारण का फेसबुक लाइव से प्रसारण किया जायेगा, ताकि कोविड मानको का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक लोगो को कार्यकर्म का सीधा प्रसारण दिखाया जा सकें। उन्होंने कहा छऊ नृत्य कला संस्कृति को को अगली पीढ़ी तक संरक्षित रखने हेतु आवासीय विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए साथ ही इच्छुक कलाकारों को जोड़ा जाए।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में उक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!