टिकैत पहुंच चुके हैं झारखण्ड की राजधानी रांची
केन्द्रीय जन संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विरोध व संकल्प दिवस पर कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
नेतरहाट (लातेहार) स्थित नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का अरसे से विरोध कर रही केन्द्रीय जन संघर्ष समिति द्वारा 22 व 23 मार्च को आयोजित विरोध एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम का मुख्या आकर्षण बनने जा रहे हैं किसान नेता राकेश टिकैत. जी हां, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत झारखण्ड की राजधानी रांची पहुंच चुके हैं. वे दोनों दिन यानि 22 और 23 मार्च को केन्द्रीय जन संघर्ष समिति के उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले हैं.
आज यानि 21 मार्च को बिरसा मुंडा विमान तल पर केन्द्रीय जन संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेरॉल्ड कुजूर समेत अन्य लोगों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया.
ज्ञात हो कि 11 मई’ 2022 को फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि समाप्त हो रही है. बिहार सरकार द्वारा 20 अगस्त’ 1999 को जारी अधिसूचना संख्या 1862 के मुताबिक यहां फायरिंग रेंज बनाया गया था. इसके बाद से ही ग्रामीण इसे हटाने की मांग करते आये हैं. वे मानते हैं कि इसके कारण ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ती रही है. साथ ही यह इलाका इकों सेंसेटिव क्षेत्र भी रहा है. इसीलए स्थानीय ग्रामीण लगातार इसे हटाये जाने को लेकर आवाज उठाते रहे हैं.
विरोध का इतिहास काफी लंबा है
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज बनाए जाने के खिलाफ विरोध का इतिहास काफी लंबा है. यह वहां के आदिवासियों के वजूद और अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है. किसान आन्दोलन के दौरान राकेश टिकैत से झारखण्ड के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्त्ता मिले थे और इस मुद्दे से उनको अवगत कराया गया था. उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अंततः आदिवासियों के इस आन्दोलन से खुद को जोड़ा.
कार्यक्रम के सम्बन्ध में केन्द्रीय जन संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेरॉल्ड कुजूर ने बताया कि 22 मार्च को प्रथम दिन सुबह 10 बजे सभा स्थल नेतरहाट के समीप टूटूवापानी मोड़ पर समिति की बैठक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. दोपहर 12-50 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी. 1-25 बजे स्वयं सचिव जेरोम अतिथियों का स्वागत करते हुए आन्दोलन के इतिहास के बारे में जानकारी देंगे.
दोपहर 2 बजे राकेश टिकैत वहां आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे
दोपहर 2 बजे राकेश टिकैत वहां आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे.इसके अलावे वनाधिकार कानून की वर्तमान स्थिति, स्थानीयता और आदिवासी व क्षेत्रीय भाषा, पांचवीं अनुसूची व पेसा एक्ट आदि पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा बात रखी जाएगी. 22 मार्च को अन्य विशिष्ट वक्ताओं में पलासिदियुस टोप्पो, ज्योति भेंगरा, रवि उरांव, दयामनी बारला और रोश खाखा शामिल हैं.
दूसरे दिन यानि 23 मार्च को समिति के विभिन्न प्रखंडों के सदस्य अपनी बात रखेंगे, जिन चैनपुर, जारी, विशुनपुर, महुआडांड प्रखंड शामिल हैं. इसी दौरान युवा जन संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया जायेगा. 23 मार्च को भी दोपहर 12 बजे से राकेश टिकैत का संबोधन होगा. उनके अलावे कई अन्य वक्ताओं का भी संबोधन होगा. सवा दो बजे धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस दो दिनी कार्यक्रम का समापन होगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!