चीन में 132 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान आज सोमवार को गुआंगशी छुआंग स्वायत्त क्षेत्र में क्रैश हो गया| सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया| जिसके कारण आसपास के पहाड़ी इलाके में आग की चपेट में आ गयी | विमान कुनमिंग (Kunming) से ग्वांगझोउ (Guangzhou) जा रहा था |
‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और क्रू मेंबर्स के नौ सदस्य थे| राहत एवं बचार्व कर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं| रिपोर्ट के अनुसार, अबतक कितने लोग घायल हुए हैं या मृत्युं हुई है इसकी पुष्टि होनी बाकी है |
अपनी मंजिल तक नही पहुँच सका विमान
समाचार पोर्टल ‘द पेपर’ के अनुसार, ग्वांगझोउ बाईयुन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि कुनमिंग से ग्वांगझोउ जा रहा विमान MU5735 अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच सका और ये हादसा हो गया | इस विमान को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरनी थी और दोपहर 2:52 बजे ग्वांगझोउ पहुंच जाना था | आपको बता दूं कि अब बाईयुन एयरपोर्ट के ऐप पर इस विमान को लापता बताया जा रहा है|
इससे पहले ये दुर्घटनाएं भी हो चुकी है | नज़र डालें
चाइना सदर्न 737-300 जेट क्रैश
1992 में चाइन सदर्न फ्लाइट 3943 ग्वांगझोउ से गुइलिन के लिए रवाना हुई थी | ये रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई और विमान में सवार सभी 141 लोग मारे गए| जांच के बाद दुर्घटना की वजह एविएशन सेफ्टी नेटवर्क द्वारा कंट्रोल खोना बताया गया|
चाइना नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस टुपोलेव 154M क्रैश
वहीँ 1994 में जियान से गुआंगजौ के लिए जा रहा विमान जियान से टेक-ऑफ के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया | फ्लाइट 2303 में 160 लोग सवार थे, जिसमें 146 यात्री और 14 क्रू मेंबर्स शामिल थे | इस हादसे में सभी की मौत हो गई| उड़ान भरने के लगभग 24 सेकेंड बाद पायलटों ने विमान का कंट्रोल खो दिया | जिसकी वजह से हवाई जहाज अचानक बाईं ओर लुढ़क गया और विमान के टुकड़े हो गये |एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, यह चीन की अब तक की सबसे खराब हवाई आपदा थी|
एम्ब्रेयर E-190 क्षेत्रीय जेट दुर्घटना
साल 2010 हेनान एयरलाइंस द्वारा ऑपरेट किया गया चीन का एम्ब्रेयर ई-190 रिजनल जेट लो विजिबिलिटी की वजह से यिचुन एयरपोर्ट के पास बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया |एविएशन सेफ्टी नेटवर्क की जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 96 लोगों में से 44 लोगमारे गये |सोमवार से पहले यह चीन का आखिरी घातक हवाई हादसा था|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!