बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के बाद ये चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. जिसे आसनी चक्रवाती तूफान नाम दिया गया है. जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है.
इसके साथ ही कई इलाकों में गर्मी का असर भी कम होगा. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. उधर महाराष्ट्र में जबरदस्त गर्मी पड़ना शुरु हो गई है. लेकिन हीट वेव के कम होने से लोगों को राहत मिली है. इस बीच मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बरसात की आशंका है.
साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में बेमौसम बारिश होने की भी उम्मीद है. यही नहीं मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. हालांकि, यहां का तापमान अभी भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते महाराष्ट्र में मौसम मिला-जुला रहेगा. गर्मी पड़ने के साथ-साथ हफ्ते में कई बार बादल देख होंगे. इसके अलावा प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहेगा. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में कहां कैसा रहेगा मौसम
अगर राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां का आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. वहीं आज दोपहर के बाद आसमान में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे.
इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पहुंच सकता है. आज मायानगरी का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 111 दर्ज किया गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!