उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाहियों ने शनिवार 19 मार्च को बहादुरी की मिसाल पेश की है। दरअसल, उन्होंने घायल होने के बाद भी लूटेरे को 400 मीटर पैदल दौड़कर पकड़ लिया। फिलहाल दोनों घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, मामले जानकारी मिलते ही मेरठ जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दोनों सिपाहियों को 25-25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।क्या है पूरा मामलाये मामला मेरठ जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल स्नेचर ने एक घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों से तीन मोबाइल फोन लूट लिए।
जब लूटेरे सदर बाजार थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूटकर भाग, तो सदर थाने के फैंटम सिपाहियों ने पीछा किया। पुलिस को देखकर लुटेरा बाइक दौड़ाता रहा। जली कोठी के पास पुलिस की बाइक को लात मारकर गिरा दिया। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से लुटेरा भी अपनी बाइक से गिर गया।400 मीटर पैदल दौड़कर लूटेरे को पकड़ाबाइक गिरने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल होने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी और 400 मीटर पैदल भागकर लुटेरे को पकड़ लिया। पुलिस पकड़ में आए लुटेरे अनस उर्फ उमर के पास से बरामद बाइक को पुलिस ने जब्त करके सीज कर दिया है। युवक ने पहला मोबाइल फोन सिविल लाइन में लूटा। पैदल जा रहे दंपति से मोबाइल लूटकर यह लुटेरा बाइक से फरार हो गया।
फैंटम सिपाही कर रहे थे ड्यूटी
उसके 15 मिनट बाद गढ़ रोड पर तांगा स्टैंड के पास दूसरा मोबाइल लूटा। यहां भी लुटेरा मोबाइल लूटकर फरार हो गया। उसके 15 मिनट बाद तीसरा मोबाइल सदर बाजार थाना क्षेत्र में शॉपिंग करने आए व्यापारी से हनुमान चौक पर लूटा। सदर बाजार स्थित हनुमान चौक पर जिस समय लुटेरे ने मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया। उस समय फैंटम बाइक पर तैनात सिपाही विवेक कुमार और रूपेश कुमार ड्यूटी कर रहे थे।
सिपाहियों की नजर मोबाइल लूट करते हुए युवक पर पड़ी। दोनों सिपाहियों को 25-25 हजार रुपए का इनाम
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घायल दोनों सिपाहियों को न्यूटिमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने दोनों सिपाहियों की बहादुरी के लिए 25-25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया की पूछताछ में पता चला है की यह मोबाइल लुटेरा शातिर तरह से लूट की घटनाएं करता था। जिसने अलग अलग स्थानों से तीन मोबाइल लूट किए। पुलिस के पीछा करने पर काफी देर तक पुलिस को छकाया। दोनों पुलिसकर्मी चोट लगने के बाद भी पीछे नहीं हटे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!