राजस्थान के डूंगरपुर स्थित भीलूड़ा एवं रामगढ़ गांवों में चली आ रही पुरानी प्रथा
होली के त्यौहार में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, लेकिन देश के एक गांव में रंग से नहीं, बल्कि खून से खेलते हैं होली। यह गांव राजस्थान के डूंगरपुर स्थित भीलूड़ा एवं रामगढ़ हैं। यहां लोग खून की होली खेलते हैं। एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं।
होली के दिन लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं
राजस्थान के इन गांवों में होलिका दहन के बाद से ही रंगों की नहीं, बल्कि खून की होली खेली जाती है। यहां होली के दिन लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं। होली के बाद यहां पूरी जमीन खून से लाल हो जाती है। दरअसल यह एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यह यहां की मान्यता है, जो कई वर्षों से चली आ रही है। इस होली में लोग लोग घायल होते है। घायलों को ले जाने के लिए यहां एंबुलेंस भी खड़ी रहती है, जो घायल लोगों को अस्पताल ले जाती है। यह खेल होलिका दहन के बाद रात से ही शुरू होता है तो धूलण्ड़ी तक चलता है।
जो जितना घायल वह उतना ही भाग्यशाली !
इस होली को लोग राड़ की होली भी कहते हैं। राड़ मतलब दुश्मनी। माहौल में वीर रस भरने के लिए ढोल और चंग बजाए जाते हैं। ढोल और चंग की आवाज जैसे-जैसे तेज होती है, वैसे-वैसे लोग दूसरी टीम को तेजी से पत्थर मारना शुरू कर देते हैं। पत्थरों से बचने के लिए लोग हल्की-फुल्की ढाल और सिर पर पगड़ी का इस्तेमाल करते हैं। इस होली को खेलने के लिए दो टीमें बनाते हैं। गांव का बड़ा-बुजुर्ग बतौर निर्णायक एक पत्थर उछाल देता है। इस खेल में जो भी जितना घायल होता है, वो अपने आप को उतना ही भाग्यशाली समझता है। जमीन पर जगह-जगह खून के धब्बे फैल जाते हैं।
आज के दौर में या यूँ कहें, कि किसी भी दौर में इस तरीके से त्यौहार मनाए जाने को सही नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि ऐसी प्रथा से समाज में कोई अच्छा सन्देश नहीं जाता है।
Jharkhand : 300 साल पुरानी परंपरा आज भी है कायम, होली के दिन रंग-गुलाल से दूर एक गांव
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!