जून 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प की यादें अभी भी ताज़ा
चीन और भारत के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के हालात बने ही रहे हैं। जून 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प की यादें अभी भी ताज़ा हैं। ऐसे वक़्त में एक अच्छी ख़बर यह आ रही है कि चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी इस महीने के अंत में भारत आ सकते हैं, हालांकि दोनों देशों की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वांग की यात्रा को लेकर नई दिल्ली में चीनी दूतावास के अधिकारियों के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की बातचीत होने की खबर है। कहा यह जा रहा है कि इससे भारत और चीन के बीच पिछले दो वर्षों से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बनी तनाव की स्थिति में कुछ सकारात्मक बदलाव आने के संकेत हैं।
गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद हो सकती है पहली भारत यात्रा
अगर वांग आते हैं तो जून 2020 में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उनकी पहली भारत यात्रा होगी। दोनों पक्षों की ओर से कहा गया है कि उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी। यात्रा की तिथि को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह वांग की नेपाल यात्रा के दौरान हो सकती है। चीनी विदेश मंत्री 26 मार्च को दो दिन की यात्रा पर काठमांडू पहुंच रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि नेपाल के बाद वह भारत आएं। इस साल की शुरुआत में वो मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर गए थे। इस बार उनके नेपाल के साथ ही बांग्लादेश, पाकिस्तान व भूटान जाने की भी संभावना है।
सबसे ज्यादा बार भारत के दौरे पर आने वाले चीनी विदेश मंत्री वांग यी
बता दें कि वांग यी बतौर विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर पांच बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं। संभवत: वो सबसे ज्यादा बार भारत के दौरे पर आने वाले चीनी विदेश मंत्री हैं। अंतिम बार वे दिसंबर 2019 में आए थे। तब वांग यी और भारत के एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता हुई थी।
चीन में नई लहर : एक दिन में दोगुना से ज्यादा बढ़े कोरोना संक्रमित, 10 शहरों में लॉकडाउन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!