देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है l यह राहत उन ग्राहकों के लिए है जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है l यानी जिनकी पॉलिसी किसी कारणवश बंद हो गई है l कई बार ऐसा होता है कि प्रीमियम जमा नहीं होने की सूरत में पॉलिसी बंद हो जाती है l फिर उसे शुरू कराने के लिए जुर्माना भरना होता है l एक मुश्किल यह भी होती है कि जुर्माना भरने के बाद भी पॉलिसी शुरू नहीं होती l
ऐसी पॉलिसी के लिए एलआईसी ने खास अभियान शुरू किया है l एलआईसी के मुताबिक, ग्राहक एक निर्धरित राशि लेट फाइन के रूप में देकर पॉलिसी को रिन्यू करा सकते हैं l एलआईसी का यह अभियान 7 फरवरी से शुरू हुआ है और 25 मार्च तक चलेगा l इसी अवधि के दौरान बंद पॉलिसी को शुरू कराना होगा l
लैप्स हुई पॉलिसी दोबारा शुरू किया जा सकता
एलआईसी ने बताया है कि जो पॉलिसी प्रीमियम पेइंग टर्म के दौरान लैप्स हुई हैं और पॉलिसी टर्म को पूरा नहीं किया है, वैसी पॉलिसी को 25 माार्च तक दोबारा शुरू किया जा सकता है l इसके लिए लेट फाइन देना होगा और पॉलिसी तुरंत शुरू हो जाएगी l एलआईसी ने इसके लिए खास कैंपेन शुरू किया है जो 7 फरवरी से जारी है और 25 मार्च तक चलेगा l जिन लोगों को इस कैंपेन का फायदा उठाना है, उन्हें 25 मार्च तक लेट फाइन देकर पॉलिसी शुरू करानी होगी l
Press Release – Special Revival Campaign pic.twitter.com/uHIl8YF6OD
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 7, 2022
कोविड की स्थिति को देखते हुए एलआईसी ने यह कैंपेन शुरू किया है l कोविड के दौरान कई पॉलिसी लैप्स हुई हैं क्योंकि आर्थिक स्थिति बिगड़ने से लोगों ने प्रीमियम देना बंद कर दिया l कोविड में एक महत्वपूर्ण बात यह उभरी कि पॉलिसी का होना जरूरी है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में इससे बड़ी मदद मिलती है l इस बार एलआईसी ने खास अभियान चलाकर मृत लोगों के नॉमिनी को कम से कम समय में क्लेम सेटल किया l लोगों को आगे भी इसका फायदा मिले, एलआईसी ने लैप्स पॉलिसी को शुरू करने के लिए खास मुहिम चलाई है l
क्या कहा एलआईसी ने
एलआईसी ने कहा है कि कुछ खास पॉलिसी हैं जिन्हें लैप्स होने के 5 साल के अंदर शुरू कराया जा सकता है l जिस तारीख को पहला प्रीमियम बंद हुआ, उस तारीख से 5 साल के अंदर लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है l एलआईसी ने कहा है कि भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म एश्योरेंस और उच्च जोखिम वाली योजनाओं के अलावा विलंब शुल्क (लेट फाइन) में रियायतें दी जा रही हैं l
मेडिकल रिक्वायरमेंट में कोई रियायत नहीं है l एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हेल्थ इंश्योरेंस और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के भी विलंब शुल्क में रियायत दी जा रही है l माइक्रो इंश्योरेंस प्लान पर एलआईसी की तरफ से विलंब शुल्क पर पूरी रियायत दी जा रही हैl
- Bihar : अब पटना से वाराणसी-जयपुर और भुवनेश्वर के लिए भी उड़िए, देख लीजिए फ्लाइट्स की डिटेल और किराया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!