पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त, श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 के तहत समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे से संबंधित शपथ लेकर किया गया l
जिसमें उपायुक्त महोदय ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत जिला के रजिस्ट्रेशन में भाग लिए विद्यालयों के फाइनल सबमिशन में गति लाएं l साथ ही स्टार रेटिंग को बेहतर करने का निर्देश दिया गया l
उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की फाइनल सबमिशन के दौरान ध्यान रहे कि कोई भी विद्यालय 3 स्टार से नीचे न आये। सभी विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए l सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी / बी.पी.ओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर से सभी विद्यालयों में *”स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान कार्यक्रम दिनांक 24/03/2022 से 30/03/2022 तक चलना है”* जिसका कार्यप्रगति रिपोर्ट एवं गतिविधियों का फोटो तिथिवार जिला कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे l
मध्यान भोजन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन का संचालन किया जाए l किसी भी स्कूल जहां मध्यान भोजन का संचालन नहीं किया जा रहा हो वहां के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र-छात्राओं को दी जाती है उसका निरंतर निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाए l जिससे निगरानी रखा जा सके कि स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन दी जा रही है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!