बैठक में निदेशक राजकीय छऊ महोत्सव सरायकेला गुरु तपन पटनायक द्वारा छऊ महोत्सव में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से पूर्ण करने की बात कही, उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम जिससे में भीड़ इकट्ठे होने की संभावना होती हो वह नहीं किए जाएं। किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व आयोजन नहीं जाए जिससे भीड़ एकत्रित होती है । उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूजा स्थल पर भी पूजा में सम्मिलित सदस्यगण शारीरिक दुरी के साथ फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे ।
बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला -सह- सचिव राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारी एवं समिति सदस्य गण से कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित चर्चा किया गया। जिसमे सर्व सहमति से कार्यक्रम को परम्परागत तरीके से मनाने एवं बड़े आयोजन को स्थगित करने पर सहमति जताई गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निदेशो का अनुपालन करें।
उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसे हल्के में ना ले। घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का अनुपालन करें। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। सावधानी अपनाकर आप अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है।
बैठक में उपस्थिति-
बैठक में उक्त के अलावे, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई,आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, डीएसपी हेड क्वार्टर श्री चंदन कुमार वत्स , प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, जिला योजना पदाधिकारी सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।
Also Read : राजस्थान : पर्यटन को उद्योग का दर्ज़ा मिलने से किसको होगा फायदा ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!