झारखंड ओप्थोल्मोलॉजिकल सोसाइटी के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का उद्घघाटन रविवार को गोलमुरी क्लब में हुआ। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने देशभर नेत्र रोग विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कि राज्य के डॉक्टरों को इससे सीखने को मिलेगा। सम्मेलन में आए दिल्ली एम्स के डॉ. ललित वर्मा ने कहा कि जल्द ही एक आई ड्रॉप आने वाला है, जिससे बिना ऑपरेशन मोतियाबिंद ठीक हो जाएगा। इसे तैयार करने में एम्स की टीम लगी है। इसके उपयोग से मात्र 15 दिनों में मोतियाबिंद ठीक हो जाएगा। फिलहाल सर्जरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि आंखों की पुतली पर एक उजाला परत आने से समझ लेना चाहिए कि मोतियाबिंद हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही आई ड्रॉप लोगों के बीच होगा।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. विवेक केडिया ने कहा कि झारखंड के लिए गर्व की बात है कि देश भर के करीब तीन सौ नेत्र विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जिसका उद्देश्य नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीक एवं प्रवृतियों से एक-दूसरे को अपडेट होना है। साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. भारती कश्यप ने सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सालभर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत साइंटिफिक पेपर्स एवं साइंटिफिक कमेटी के कार्यकलाप का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गुरुकुल सेशन में बिहार झारखंड में पहली बार मोतियाबिंद की फेको सर्जरी को जूनियर नेत्र चिकित्सकों को सिखाने के लिए फेको आई का इस्तेमाल किया गया।
डॉक्टरों ने साझा किए विचार
देशभर के 12 विशिष्ट नेत्र चिकित्सक डॉ. टीपी लहाने, डॉ. ललित वर्मा, डॉ. हरबंश लाल, डॉ. नम्रता शर्मा, डॉ. पार्थ बिस्वास, डॉ. संतोष होनावर, डॉ. रागिनी पारेख, डॉ. प्रशांत बावनकुले, डॉ. देवेन तुली, डॉ. अमित परवाल, डॉ. आदित्य प्रधान और डॉ. राकेश शाक्या ने झारखंड के नेत्र रोग विशेषज्ञों के साथ आंखों की कॉर्निया, लेंस से लेकर रेटिना तक के तरह-तरह के रोगों की पहचान एवं उपचार की नई विधियों को साझा किया।
डॉक्टर विभूति सम्मानित: सम्मेलन के दौरान रेटिना सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ वीडियो प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूति कश्यप को मंजुल पंत सम्मान से सम्मानित किया। डॉ. विभूति कश्यप, डॉ. मंजुल पंत गोल्ड मेडलकॉन्पिटिटिव वीडियो सेशन में विजेता रहे। जबकि डॉ. निदा अहमदी, डॉ. वीएस गुप्ता कॉन्पिटिटिव गोल्ड मेडल की विजेता रहीं। इस दौरान डॉ. भारती कश्यप, डॉ. विवेक केडिया एवं अन्य चिकित्सक व अतिथि हुए।
Also read :
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!