*टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से जिले के 181 एएनएम/सहिया को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर उपलब्ध कराया गया*
सरायकेला स्थित टॉवल्ल हॉल में माननीय मंत्री आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग श्री चंपई सोरेन, खारसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो के द्वारा टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग जिले के 181 एएमएम/सहिया दीदियो के बीच ई स्कूटर का वितरण किया गया।
बताते चले की सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, विधायकगण तथा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एवं टाटा स्टील फ़ौदेसान के वरीय द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस नये पहल का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक वाहन के माध्यम से एएनएम एवं सहिया के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर गर्भवती माताओ बहनो को उचित एवं ससमय स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करना है , उपायुक्त ने कहा ऐसे एन एम एवं सहिया दीदी जो ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रो कार्यकर रही है उन्हें CSR मद से टाटा स्टील फाउंदेशन के सहयोग से यह वाहन उपलद्ध कराया गया है, उपायुक्त ने कहा आने वाले समय में और दीदियो को भी ई स्कूटर प्रदान किया जायेगा ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में भी स्वास्थ्य सुविधाए सुदृढ़ किया जा सकें तथा सही समय पर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जा सके।
*आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है मुख्य उद्देश्य:- श्री चंपई सोरेन*
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन ना सिर्फ हमारे जिले बल्कि हमारे प्रमंडल के लिए यह एक भव्य आयोजन है जो कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है उक्त अवसर पर माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने उपस्थित वरीय पदाधिकारी गण एवं माननीय विधायक गण का स्वागत किया टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा भविष्य में न केवल स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी हम इस प्रकार की सहयोग की उपेक्षा करते हैं,
इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में महिलाओं एवं बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व समय उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद सहिया एवं एएनएम श्रीमती शीला महतो तथा सुमित्रा महतो ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें सुदूरवर्ती क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइया झेलनी पड़ती है।इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के पहल से बताया कि उन्हें इससे काफी लाभ होगा ताकि वह बेहतर एवं ससमय स्वास्थ्य सुविधा अपने क्षेत्र में उपलब्ध करा सकें।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रखंड से आई हुई एएनएम तथा सहिया को माननीय मंत्री जी तथा विधायक गण के द्वारा इ-स्कूटी का चाभी सौपा गया।
उपस्थिति:-
उक्त के अलावे कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार सिविल सर्जन श्री विजय कुमार टाटा स्टील फाउंडेशन के चीफ श्री सौरभ रॉय एचएसबीसी बैंक के पदाधिकारी एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, मीडिया बंधुओं तथा एएनएम सहिया उपस्थित रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!