Jamshedpur : बैठक में बताया गया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का UDID Card बनाने के संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा कुल 5137 पेंशन लाभुकों का UDID हेतु विहित प्रपत्र असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है l इन प्राप्त प्रपत्रों की यथा शीघ्र जांचोंपरान्त UDID Card बनाने हेतु स्वाबलंबन पोर्टल पर 1 सप्ताह में निबंधन करने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया l
1700 दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच की गई
अब तक 1700 दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच की गई है जिसमें 1503 लाभुकों के प्रमाण पत्रों की समय सीमा समाप्त है l असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बाकी बचे हुए प्रमाण पत्रों की भी जांच यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया l Expired हो चुके प्रमाण पत्रों को प्रखंडवार नाम तथा पंचायत के नाम के साथ सूची बनाकर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को उपलब्ध कराएंगे, जो संबंधित प्रखंड/अंचल कार्यालय सदर चाईबासा एवं चक्रधरपुर से अग्रसर कार्रवाई हेतु संपर्क स्थापित करेंगे l
मुख्य सचिव, झारखंड के आदेश के आलोक में विशेष अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाना है l जिसमें असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 मार्च 2022 को मंझारी प्रखंड परिसर, 22 मार्च 2022 को टिस्को मैदान नोआमुंडी, 24 मार्च 2022 को सोनुआ प्रखंड परिसर एवं 30 मार्च 2022 को बंदगांव प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा l साथ ही उक्त तिथियों को छोड़कर 31 मार्च 2022 तक सदर अस्पताल में प्रतिदिन शिविर आयोजित की जाएगी l
जिसमें छुटे हुए दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच की जाएगी तथा जांचोंपरान्त संबंधित को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा l वैसे सभी दिव्यांगजनों जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र Expired हो चुका है, इन शिविरों में आकर अपना प्रमाण पत्र नवीकरण करा सकते हैं l उपायुक्त महोदय के द्वारा शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया l सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि UDID के सभी समस्याओं के निराकरण तथा प्रगति का अवलोकन हेतु व्हाट्सएप ग्रुप का सृजन करेंगे l
Also Read : ऐसे बदले Aadhar Card में अपनी खराब फोटो, लगाये अपनी पसंदीदा तस्वीर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!