बिहार में एक स्पेशल आर्म्ड पुलिस (Bihar Special Armed Police) के एक जवान की मौत हो गई है | मौत का कारण हेयर ट्रांसप्लांट था | हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी | हेयर ट्रांसप्लांट के बाद युवक अपने क्वार्टर पर गया था| रात में उ
सके सिर में अचानक दर्द शुरू हुआ और सीने में जलन होने लगी| जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने से अस्मौपताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई|
शादी 11 मई को होने वाली थी
बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में तैनात जवान मनोरंजन पासवान की शादी 11 मई को होने वाली थी| बताया जा रहा है कि उसके सर के आगे के बाल झड़ चुके थे |वो शादी से पहले हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर करवाना चाहता था | जिसके बाद उसकी मौत हो गयी |
ये भी पढ़ें : अमेरिका देगा सुशांत सिंह राजपूत को बर्थडे गिफ्ट, 21 जनवरी को ‘सुशांत मून डे’ के रूप में मनाया जायेगा
हेयर ट्रांसप्लांट करने वाला फरार
मृतक के भाई ने बताया कि मनोरंजन पासवान पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में इलाज करवा रहा था| 9 मार्च को उसने यहां हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था| फिर अचानक रात में उसके सिर में तेज दर्द होने लगा | साथ ही उसके सीने में भी जलन होने लगा | उसके साथी जवान उसे आनन-फानन में स्किन केयर सेंटर लेकर पहुंचा| हालत गंभीर देख स्किन केयर सेंटर वालों ने उसे रूबन हॉस्पिटल में भर्ती करवा | गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई| मृतक के भाई गौतम ने बताया कि भैया की शादी 11 मई को होने वाली थी| सारी तैयारी हो चुकी थी| कार्ड भी छपने के लिए दे दिया गया था |
भाई ने कार्रवाई की मांग की
मनोरंजन पासवान के परिजन हंगामा करने लगे | साथ ही स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगया| घटना के बाद मृतक के छोटे भाई ने बताया कि स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है| सेंटर भी बंद है| जवान की मौत के बाद परिजनों ने एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दी है| स्किन केयर सेंटर के चालक पर कार्रवाई की मांग की गयी है|
ये भी पढ़ें : रूस स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की गाइडलाइन, कहा भारतीय छात्र पढाई जारी रखें, उन्हें कोई ख़तरा नही
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!