झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसी क्राइम स्टोरी (Crime Story) सामने आई है जो आपको भी थोड़ी देर के लिए हैरान कर देगी l दरअसल रांची में एक व्यवसायी ने साजिश रच खुद को गोली मरवाने के लिए अपराधियों को 50 हजार रुपए दिये थे l पुलिस अनुसंधान में पूरे मामले का खुलासा हुआ l वहीं गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं l
दरअसल रांची के कांके थाना क्षेत्र में अज्ञात 2 अपराधियों द्वारा दिलीप साहू नामक व्यक्ति को गोली मार घायल करने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है l वहीं मामले की जांच में ये बात भी स्पष्ट हुई है कि गोलीबारी की वारदात की साजिश रचने वाला और कोई नही बल्कि इस गोलीबारी में घायल हुआ दिलीप साहू ही था l
पैसो के लेन देन की वजह
जानकारी के अनुसार दिलीप साहू जमीन कारोबारी था और उसकी एक व्यक्ति से एकतरफा दुश्मनी थी l पैसो के लेन देन की वजह से दिलीप अपने दुश्मन को फंसाना चाहता था और इसी वजह से उसने ये साजिश रची थी l दिलीप ने इस साजिश के लिए इमरान का इस्तेमाल किया और उसी के सहयोग से 2 अपराधकर्मियों को हायर कर खुद पर गोली चलवाई जो उसके पैर में लगी l
शुरू से संदेहास्पद था मामला
इस पूरे मामले की जानकारी देतेहुए रवांछि एसएसपी ने बताया की इसके लिए उसने दोनों अपराधकर्मियों को 50 हज़ार रुपए देने की बात काजी थी पेशगी के तौर पर 10 हज़ार रुपए भी दिए l लेकिन जांच में ये बात सामने आई कि मामला संदेहास्पद है और इस मामले में पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की गई l गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का नाम एनुल अंसारी और खुर्शीद अंसारी है l इनके पास से एक देशी कट्टा जिसका इस्तेमाल फायरिंग में किया गया था वह भी बरामद किया गया l
पीड़ित के खिलाफ ही मिले थे सबूत
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को दिलीप साहू के खिलाफ ही सबूत मिले l इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसमें पूरी कहानी सामने आ गई l फिर इमरान को पूछताछ के लिए लाया गया l इमरान ने दोनों हमलावरों के नाम पुलिस को बता दिए l वहीं इस मामले में अब पुलिस दिलीप को भी पुलिस को गुमराह करने और झूठा एफआईआर कराने के जुर्म में केस दर्ज करेगी l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!