मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य/निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज 8 मार्च को 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया अंचल सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी जयवंती देवगम एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव की अगुआई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिलाओं का सम्मान आज ही नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए- जयवंती देवगम
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने कहा कि आज का दिन महिलाओं को समर्पित है और इस दिन ही महिलाओं का सम्मान नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए, क्योंकि देश में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं । महिलाओं को उनकी योग्यता और प्रतिभा के आधार पर बराबर के अवसर मिलने चाहिए ।
महिलाएं देश का मान बढ़ा रही हैं, अतः हमें उनका मान बढ़ाना चाहिए- देवलाल उरांव
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि परिवार, समाज और देश के लिए महिलाओं का कितना योगदान रहा है । आज भी वे आगे बढ़ रही हैं और देश का मान बढ़ा रही हैं, अतः हमें उनका मान बढ़ाना चाहिए ।
इस अवसर पर चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत तीन बीएलओ संध्या प्रमाणिक, सालगे मुर्मू एवं गुरूवारी टुडु को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य/निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्य व योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, बाल विकास परियोजना कार्यालय चाकुलिया के सुपरवाईजर, जेएसएलपीएस की प्रखंड समन्वयक सुमी मार्डी, जिला परिषद जगन्नाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।
हेमंत सरकार ने सहायक शिक्षकों के लिए जारी की नई नियमावली, वेतन में हुई इतने फीसदी बढ़ोतरी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!