अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ज़िले के सभी प्रखंडों के किसान भाग लेंगे- गीता कुमारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को कृषि मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, दारीसाई घाटशिला में किया गया है। मेला का आयोजन आत्मा, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा वर्ष 2021-22 सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत किया जा रहा है। ‘आत्मा’ की परियोजना उप निदेशक गीता कुमारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों से किसान अपना प्रादर्श लेकर मेला में भाग लेंगे। इसके लिए प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मियों के सहयोग से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। मेला में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला स्तरीय कृषि एवं संबद्ध विभाग के पदाधिकारी भी मेला में उपस्थित होंगे, जो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को देंगे।
उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए कृषक होंगे पुरस्कृत, महिला कृषक भी होंगी सम्मानित
अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला किसानों को सम्मानित किया जाएगा। किसानों द्वारा लाये गए उत्कृष्ट उत्पाद, पशु प्रदर्शनी में से चयनित उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए कृषकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के कृषकों से अपील करता है कि दिनां 08 मार्च को आयोजित कृषि मेला-सह-प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पाद के साथ अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने एवं तकनीकी सत्र में शामिल होकर कृषि विषेशज्ञों से कृषि संबंधी जानकारी एवं सुझाव प्राप्त करने की अपील की गई है। प्रातः 8 बजे से 11:00 बजे तक ही प्रादर्श का निबंधन किया जाएगा. किसानों से आग्रह किया गया है कि निर्धारित समयावधि में मेला परिसर में पहुंचकर इच्छुक किसान निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे।
पश्चिमी सिंहभूम : सोनुवा प्रखंड में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!