शीतल ने हासिल किया प्रथम स्थान
नेहरू युवा केन्द्र, अलीगढ़ के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी तन्वी जी के निर्देशानुसार विकास खण्ड टप्पल के पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा द्वारा कोविड 19 और स्वच्छता विषय पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शीतल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि श्रुति ने द्वितीय तथा राशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पांच को मिला सांत्वना पुरस्कार
उक्त विजेताओं के अलावे प्रथम पांच प्रतिभागियों क्रमशः तनु, भावना शर्मा, प्रियंका, हिना वर्मा, रानू राठौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को कृष्ण मुरारी गुप्ता, हरिओम सिंह, रविन्द्र कुमार, सुबोध शर्मा, गजवीर सिंह, सहायक अध्यापिका अनीता, आरती और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य लोगों में कोविड 19 व स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना- विनय शर्मा
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा ने इस सम्बन्ध में कहा, कि इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य लोगों में कोविड 19 और स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है। कोरोना काल में रोगियों की बढ़ती संख्या एवं अस्पतालों में साफ-सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है और इससे यह बात और भी स्पष्ट हो गई है कि जीवन में स्वच्छता की कितनी जरूरत है। मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। उन्होंने सभी लोगों से अपना सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की।
विनय शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र, अलीगढ़ द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रामगोपाल सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
करीम सिटी कॉलेज में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार ने स्वच्छता समिति का किया गठन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!