भाषाई अस्मिता को लेकर राजधानी के मेन रोड इलाके में रविवार को दिन के 12 बजे बंद कराने निकले समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अखिल भारतीय भोजपुरी मैथिली मगही अंगिका मंच के नेताओं को कोतवाली थाना परिसर में रखा गया है।
पुलिस ने उनके पास से झंडा और बैनर ही जब्त किया है। इसके बाद कोतवाली थाना परिसर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमे कई डीएसपी, कई थाना के प्रभारी और महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। फ्लैग मार्च पुस्तक पथ से होते हुए शहीद चौक और वहां से कचहरी रोड की ओर निकला है। इधर मंच के झारखंड बंद का रंची में असर नहीं दिखा है।
Also read : सरकार की नीतियों को लेकर विरोध, 6 मार्च को झारखंड बंद करने की मांग
साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से शहर के मुख्य मार्गों पर अन्य दिनों की तरह वाहनों और लोगों की आवाजाही कम है। कई दुकाने रविवार होने की वजह से बंद है। वहीं प्रमुख व्यापारिक छेत्र अपर बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद है। वहीं कुछ दुकानों में अन्य दिनों की तरह कारोबारी गतिविधि चल रही है। राजधानी में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख इलाके और चौक चौराहे पर एक किया तौर पर धंधा अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!