भाजमो पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं जनसंघ के संस्थापक डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पर्पित कर किया.भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आगंतुकों को सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जिन्हें ” द पीपुल्स लीडर ” की संज्ञा दी गई है और पिछले विधानसभा चुनाव में श्री राय को भाजपा से एक रंजिश के तहत टिकट नहीं मिलने पर जमशेदपुर की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और जनता ने स्वयं आगे आकर उन्हें विजयी बनाया. श्री राय का व्यक्तित्व पुरे देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबुत आवाज उठाने वाले मुखर नेता के रूप में जाना जाता है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा का गठन किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि आम जनता के एकजुटता से हुआ है.
केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा
विधायक सरयू राय के व्यक्तित्व इतना विराट है की देश के किसी भी कोने भी श्री राय के परिचय मात्र से ही लोग आदर सम्मान के भाव से व्यवहार करते है. दुर दराज क्षेत्रों से लोग सरयू राय से मिलने, उनके साथ विचार साझा करने की लालसा रखते हैं. भारतीय जनतंत्र मोर्चा में के इस सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में आए लोगों की उपस्थिती इस बात को प्रमाणित करती है.
श्री सरयू राय ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा
हम सरकार में नहीं है इसलिए हमारा यह प्रयास रहना चाहिए की इस क्षेत्र की जो भी समस्याएँ हैं उनपर हम सक्रीय होकर आवाज उठाए. समस्याओ से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को दें. कार्य नहीं होने पर आंदोलन तेज करें. यह भी जनता को हमें बताना होगा की आपकी समस्याओं को लेकर हमने आवाज उठाया है. श्री राय ने बताया की पूर्व में सोनारी मे कई बस्तियों में पानी की समस्या के समाधान के लिए हमने जलसत्यग्रह किया था. तब जाकर पेयजल कनेक्शन बस्तियों तक पहुँचा था.
इसी तरह मानगो में भी पानी, बिजली की व्याप्त समस्याओं के खिलाफ हमने युद्धस्तर पर कार्य किया और व्यवस्था को दुरुस्त किया. मानगो को एक बहतर नगर और सोनारी, कदमा को स्मार्ट सीटी बनाने की पहल की थी. विकास के कार्य हुए लेकिन पिछले दो वर्षों से पश्चिम में विकास कार्यों में ब्रेक लग गया है. कुछ मुठ्ठी भर लोग हैं जो मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समीती के अधिकारियों पर हावी है और उनकी मनमानी के कारण जनता समस्याओं से जूझ रही है. आज कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार हुआ है और कार्यकर्ता जनसमस्याओं के लिए जनता के साथ आगे आएंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
राज्य में भाषाई विवाद छिड़ा हुआ है
हमने कहा भाषा विवाद का नहीं संवाद का माध्यम होना चाहिए और सभी भाषाओं का इस राज्य में सम्मान होना चाहिए. बहुसंख्यक समाज के अलावा जो लोग वर्षों से राज्य में निवास कर रहे है सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए. 1932 खतियान का विरोध नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं यह कह रहे है की 1932 खतियान को लागू करने के लिए न्यायालय के निर्णय की समीक्षा करेंगे. फीर अनावश्यक विरोध का कारण क्या है. धनबाद, बोकारो में सरकार ने भोजपुरी, मगही, अंगिका को क्षेत्रीय भाषा की सूची में हटा दिया है तो सरकार को यह बताना चाहिए की यदि हटाना ही थी तो उन भाषाओं को क्यों और किस आधार पे शामिल किया. भाषा विवाद पर विपक्ष सदन में चुप्पी साधे हुए है और इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
श्री राय ने कहा की वर्तमान में जो स्वास्थ्य विभाग के मंत्री है उनके विभाग में भी अनियमितताएं सामने आ रही है. श्री राय ने कहा आगामी दिनों में पश्चिम विधानसभा सम्मेलन की भांती ही सरायकेला और अन्य जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ और सभी जगहों पर पुर्व की सरकार में हुए घोटालों की बात होगी.
Also read : पूर्वी सिंहभूम : AIDSO का सातवां जिला छात्र सम्मेलन संपन्न
कार्यकर्ता सम्मेलन में के दौरान
विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि सह महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह ने पश्चिम विधानसभा के समस्याओं के निराकरण के संबंध में 11 स्त्री प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. कार्यक्रम में कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर, उलीडीह, मानगो से दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने भाजमो का दामन थामा. सरयू राय ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र भेंटकर कर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन जिला के महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मानगो मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू ने किया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने अहम भुमिका निभाई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, महासचिव संजीव आचार्या, उलीडीह मंडल पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंजु सिंह, अमित शर्मा, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश झा, प्रकाश कोया, शेषनाथ पाठक, विकास गुप्ता, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, तिलेश्वर प्रजापती, चुन्नु भुमिज, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनकेश्वर चौबे, सैंटी रजक, जोगिंदर सिंह जोगी, राजु सिंह, किरण सिंह, संतोष भगत, गणेश शर्मा, प्रेम दीक्षित, इंदु शेखर सिंह, मनोज गुप्ता, नीरज साहु, सुनिता सिंह, राहुल कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!