भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. इस मैच में को टीम इंडिया ने बड़े ही आराम से तीसरे दिन पारी और 222 रनों से जीता. भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित की थी. जिसमें रवींद्र जडेजा ने 175 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल का दिखाते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी में 400 रनों की बढ़त मिली. लेकिन फॉलोओन का पीछा करने आई लंकाई टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 178 रनों पर आउट हो गई |
भारत ने गेंदबाजों ने किया कमाल
फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पिच का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए. इस तरह जडेजा के इस मैच में कुल 9 विकेट हो गए. वहीं अश्विन ने भी दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. जबकि दो विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंका के लिए दिमुथ करूणारत्ने ने 27 रन, पाथुम निशांका ने 6 रन, एंजोलो मैथ्यूज ने 28 रन, धनंजया डिसिल्वा ने 30 रन, चरित असलंका ने 20 रन, सुरंगा लकमल और विश्ववा ने कोई भी रन नहीं बनाया है. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं |
Also read : IND vs SA: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सेंचुरियन में पहली बार दी साउथ
रवींद्र ने की कातिलाना गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में कमाल का खेल दिखाया. रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. वहीं, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला. श्रीलंका के लिए चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली है |
जडेजा ने दिखाया कमाल
रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने 175 रन बनाने के बाद अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया. उनके अलावा रविचंद्र अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाया. आज मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर विकेट हासिल करने की बड़ी जिम्मेदारी हैं. भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं. जयंत यादव भी इस मैच में खेल रहे हैं |
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
रवींद्र जडेजा ने आतिशी शतक लगाया है. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं हैं. जडेजा ने अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 228 गेंदों में 175 रन बनाए. उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है. पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली|
वहीं, चेतेश्वर पुजारा की जगह उतरे हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने जडेजा का बहुत ही अच्छा साथ निभाया. अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने 20 रन बनाए |
श्रीलंका पर भारत का दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच 1982 से भारत में टेस्ट मैच खेले जा रहे है. श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए है और 9 मुकाबले ड्रॉ खेले गए है, लेकिन श्रीलंका को भारत में अभी भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!