दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के चार अस्पतालों में साढ़े छह साल में हुई बच्चों की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसर आरटीआई में हुए इस खुलासे में सामने आया है कि इन अस्पतालों में पिछले साढ़े छह सालों में औसतन करीब 70 बच्चों की हर महीने मौत हुई है.
आरटीआई आवेदन में जनवरी 2015 से जुलाई 2021 के बीच इन अस्पतालों में जन्म के बाद जान गंवाने वाले नवजातों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई थी. इसके साथ में यह भी पूछा गया था कि इन बच्चों की मौत के क्या कारण रहे. सफदरजंग और सुचेता कृपलानी अस्पतालों ने सितंबर 2021 तक के आंकड़े उपलब्ध कराए हैं.
आरटीआई के तहत मिले जवाब के मुताबिक, इस दौरान इन अस्पतालों में 3.46 लाख से अधिक बच्चे पैदा हुए जिनमें से 5724 बच्चों की मौत हो गई. इनमें से चार हजार से ज्यादा बच्चों की जान सिर्फ सफदरजंग अस्पताल में ही गई है. हालांकि सफरजंग अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. कलावती सरन अस्पताल को छोड़कर अन्य अस्पतालों ने बच्चों की मौत का कारण नहीं बताया है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने बच्चों की मौत का आंकड़ा नहीं दिया.
इन आंकड़ों की गणना करने पर प्रति हजार बच्चों पर शिशु मृत्यु दर 16.5 आती है. नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण के अक्टूबर 2021 में जारी बुलेटिन के मुताबिक, 2019 में दिल्ली में प्रति हजार बच्चों पर शिशु मृत्यु दर 11 थी. एम्स की ओर से मुहैया कराए गए जवाब के मुताबिक, इस अस्पताल में जनवरी 2015 से जुलाई 2021 के बीच 173 बच्चों की जान गई जो चारों अस्पतालों में सबसे कम है. इस अस्पताल में इस अवधि में 15,354 बच्चों का जन्म हुआ.
किस अस्पताल में कितने बच्चों ने तोड़ा दम
सफदरजंग अस्पताल में जनवरी 2015 से सितंबर 2021 तक 1.68 लाख से अधिक बच्चे पैदा हुए जिनमें से 4,085 की मौत हो गई. इसी तरह कलावती अस्पताल में जनवरी 2015 से जुलाई 2021 तक 1,199 बच्चों की मौत हुई जबकि अस्पताल में इस अवधि में 80,959 बच्चे पैदा हुए. आरटीआई आवेदन के जवाब के मुताबिक, सुचेता कृपलानी अस्पताल में 81,611 बच्चे पैदा हुए जिनमें से 267 की जन्म के बाद मृत्यु हो गई. सिर्फ कलावती सरन अस्पताल ने अपने जवाब में बच्चों की मौत के मुख्य कारण बताए हैं. अस्पताल के मुताबिक, समय से पहले जन्म के कारण दम घुटना, सेप्टीसीमिया, सांस लेने में परेशानी और बच्चे के कम वजन के कारण उत्पन्न जटलिताएं बच्चों की मौत का मुख्य कारण हैं.
किस साल अस्पताल में हुईं कितने बच्चों की मौत
साल वार ब्योरे की बात करें तो सफदरजंग अस्पताल से मिले जवाब के मुताबिक अस्पताल में 2015 में 26,521 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें से 684 की मृत्यु हो गई. इसी तरह, 2016 में 27,717 बच्चे जन्मे और 944 बच्चों की जान चली गई. 2017 में 20,89 बच्चे पैदा हुए और 390 की मृत्यु हो गई. 2018 में 28,338 बच्चे पैदा हुए जिनमें से 794 की मौत हो गई. 2019 में 28,310 बच्चे जन्मे और 623 की मृत्यु हो गई. 2020 में 17,658 बच्चे पैदा हुए लेकिन 410 की जान चली गई और सितंबर 2021 तक सफदरजंग में 11,660 बच्चे पैदा हुए जिनमें से 240 की मौत हो गई.
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुचेता कृपालनी अस्पताल में 2015 में 13,471 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें से 28 की मौत हो गई. 2016 में 13,220 बच्चे पैदा हुए और 26 की मौत हो गई. 2017 में 13,417 बच्चों का जन्म हुआ लेकिन 44 नवजातों की जान चली गई. 2018 में 13,857 बच्चों का जन्म हुआ और 48 की मौत हुई. 2019 में 12,677 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें से 69 की मौत हो गई. 2020 में 8,781 बच्चों का अस्पताल में जन्म हुआ और 27 बच्चों की मौत हो गई. सितंबर 2021 तक 6,188 बच्चे अस्पताल में पैदा हुए जिनमें से 25 की मृत्यु हो गई.
एम्स में इतने बच्चों ने तोड़ा दम
एम्स की ओर से मुहैया कराए गए जवाब के मुताबिक, जनवरी 2015 से जुलाई 2021 के बीच अस्पताल में 15,354 बच्चों का जन्म हुआ. इसने संख्या वर्षवार नहीं बताई लेकिन यह बताया कि किस वर्ष में कितने बच्चों की जान गई है. अस्पताल ने बताया कि एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच 12 बच्चों की जान गई. इसी तरह एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच 23 बच्चों की मृत्यु हुई.
अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक 31 बच्चे तो अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 08 बच्चों ने अस्पताल में जन्म के बाद दम तोड़ा. वहीं, अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच 39 बच्चे और अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच 49 बच्चे और अप्रैल 2021 से एक 31 जुलाई 2021 के बीच 11 बच्चों की मौत हुई.कलावती सरन अस्पताल ने साल वार ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!