स्वच्छता, स्वधीनता तथा सुलभ के मूल विचार को बढ़ावा
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय तथा आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से पालम में स्वच्छता, स्वधीनता तथा सुलभता के मूल विचार के साथ जन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में स्वच्छाग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा सुलभ सेनिटेशन के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक, डॉ. रिचर्ड पैस, ऊषा चौमर, बतौर अतिथि मौजूद रहे।
सामूहिक प्रयास से स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : बिंदेश्वर पाठक
इस मौके पर डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने कहा, “स्वच्छ भारत बनाने के गांधी को सपने को हम सबको मिलकर साकार करना है। 75 वर्ष में जो देश की प्रगति हुई और जिन्होंने इसके लिए योगदान दिया है, उसे बताने के लिए चल रहा अमृत महोत्सव प्रशंसनीय है। स्वच्छता पर देश में 52 वर्ष से काम हो रहा है, उसमें हमने नई ऊर्जा दी है।
ध्रुव संस्कृत बैंड की प्रस्तुति
इस दौरान स्वच्छता, स्वाधीनता तथा सुलभता में वृद्धि करने के लिए एक गाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ध्रुव संस्कृत बैंड की प्रस्तुति हुई। यह एकमात्र म्युजिक बैंड है, जो संस्कृत भाषा में वैदिक गान तथा स्त्रोत गान करता है। वहीं शाम के समय तालवादक पंडिता अनुराधा पाल तथा सुफोरे म्यूजिक ग्रुप द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : सरायकेला सदर अस्पताल व संत फ्रांसिस हाई स्कूल अव्वल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!