35 प्रतिशत तक सब्सिडी
घाटशिला प्रखंड परिसर में एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के निर्देशानुसार सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्यम विकास संस्थान, रांची एवं जन सहभागी विकास केंद्र, रांची के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए एमएसएमई डीआई, रांची के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिले के स्थानीय उद्यम एवं भावी उद्यम को भारत सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा लोन, एमएसएमई लोन, स्टार्टअप इंडिया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजनाओं से ग्रामीण, महिलाएं, पिछड़ा वर्ग के लोग लाभ लें। इस योजना के अंतर्गत रोजगार स्थापित करने एवं उत्पादन हेतु 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है जिसके लिए 35 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है।
आत्मनिर्भर होने के लिए स्वरोजगार-बीडीओ
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने कहा कि मजदूरी करने वाले महिला-पुरुषों को भी अब अकुशल से कुशल बनना है और आत्मनिर्भर होने के लिए स्वरोजगार करना है। सरकार इसमें हरसम्भव सहयोग करेगी। सरकारी विभागों की जरूरत की 25 प्रतिशत सामग्री कुटीर एवं लघु उद्योगों से उत्पादित चीज़ों को खरीदने का प्रावधान है। इसके लिए उद्योग आधार और जेम में निबंधित होना आवश्यक है। उन्होंने दुकान खोलने या उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से ऋण लेने के संबंध में जानकारी दी और कहा कि इस योजना में 40 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है।
110 उद्यमियों की रही उपस्थिति
एलडीएम संतोष कुमार और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंध अशोक कुमार ने बैंक से संबंधित जानकारी दी। जन सहभागी विकास केंद्र की कार्यक्रम निदेशक ज्योति सिंह ने मंच का संचालन किया और प्रमोद कुमार वर्मा ने उत्पाद की गुणवत्ता कायम रखने हेतु प्रेरित किया। मौके पर 110 उद्यमियों के साथ मार्टिन तारिक, झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से उपस्थित थे।
राजकीय आई०टी०आई० चाईबासा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!