इंडिया टीम के पूर्व कप्तान और रांची की जान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं l धोनी हमेशा अपने अलग-अलग लुक से फैंस को हैरान कर देते हैं l इस बार भी माही ने कुछ ऐसा ही किया है l सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक वायरल हो रहा है l जिसमें वो रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर बनकर बस चला रहे हैं l
When it's the #TATAIPL, fans can go to any extent to catch the action – kyunki #YehAbNormalHai!
What are you expecting from the new season?@StarSportsIndia | @disneyplus pic.twitter.com/WPMZrbQ9sd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 4, 2022
IPL को लेकर धोनी ने किया शूट
दरअसल धोनी ने आईपीएल को लेकर एक विज्ञापन शूट किया है. जिसमें धोनी रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर बने l इतना ही नहीं उन्होंने सवारी को बैठाकर बस भी चलाई l धोनी का यह वीडियो आईपीएल मैनेजमेंट ने शेयर किया है l रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर बने धोनी का यह वीडियो खुद आईपीएल मैनेजमेंट ने ही शेयर किया है l
बस को बीच सड़क में रोक देते माही
आईपीएल मैनेजमेंट ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें धोनी बस को चला कर ले जाते हैं l तभी बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगाते हैं l जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है l फिर बस को पीछे की तरफ लेते हैं l बस को रोककर सवारी को एक तरफ खिड़की में से बाहर देखने को कहते हैं l और पूछते भी हैं कि दिख रहा है न सभी को? इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी आता है और पूछता है कि क्या चल रहा है l तब धोनी कहते हैं कि सुपर ओवर चल रहा है l इस पूरे वीडियो के जरिए बताते हैं कि यह टाटा आईपीएल है l यह पागलपन अब नॉर्मल है l
Stay Tuned#DhonisNewLook #ComingSoon pic.twitter.com/S17D8L7JPD
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2022
धोनी CSK टीम की करेंगे कप्तानी
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK टीम की कप्तानी करेंगे l चेन्नई टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है l हालांकि इस बार टीम ने रवींद्र जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसे में रिटेन किया है l जडेजा को टीम ने 16 करोड़ खरीदा है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!