यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूसी सेना जिन दो खतरनाक बमों का इस्तेमाल कर रही हैं l उन्हें वैकूम और क्लस्टर बम के नाम से जाना जाता है l ये खतरनाक होते हैं l ये कैसे होते हैं और क्या इनका असर होता है l आइए जानते हैं l
वैक्यूम बम
- यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस उसके देश में वैक्यूम बम से हमला कर रहा है l माना जाता है कि ये बम अब तक बनाए गए गैर परमाण्विक बमों में सबसे खतरनाक बम हैं l उन्हें मदर ऑफ आल बम कहा जाता है l
- इन बमों को TOS-01टैंक पर रॉकेट लांचेर के लिए जरिए दागा जा सकता है. TOS की रैंज करीब 04 मील की होती है l चित्र में आप टैंक पर लगे रॉकेट लांचर से ऐसे ही बम को दागते हुए देख रहे हैं l ये आग छोड़ता हुआ निकलता है l
- ये कई प्रक्रिया में काम करता है l जब ये जमीन से 100 फीट ऊपर होता है तो पहले चार्ज में एयरोसोल का अत्यधिक ज्वलनशील गुबार तैयार करता है l इसे अर्सेनिक कलाउड भी कहा जाता है l एयरोसाल अपने साथ मेटल, ज्वलनशील डस्ट और केमिकल की असंख्य बूंदें भी रिलीज करता है l
- इसके बाद दूसरे चार्ज में ये अर्सेनिक क्लाउड की तीव्रता को बढ़ाता है और तेज धमाके के साथ देर तक बड़े पैमाने पर शॉकवेब्स चलती हैं l ये बंकर के अंदर तक घुस जाती हैं l दूर तक लोगों के शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं l तकरीबन शरीर के हर सिस्टम और हिस्से को बुरी तरह प्रभावित करती हैं l
- जब धमाका होता है तो क्लाउड हवा की आक्सीजन का भी इस्तेमाल करता है l उस इलाके की हवा सिकुड़ने लगती है और एक वैक्यूम का क्षेत्र बन जाता है l धमाके से पैदा तरंगे देर तक और दूर तक चलती हैं l ये आम धमाकों से एकदम अलग और बहुत खतरनाक होता है l
- इस बम को 1960 के दशक में अमेरिका और सोवियत संघ ने विकसित किया था लेकिन जिनेवा कंवेंशन में इसके इस्तेमाल पर रोक लगी हुई है l लेकिन अमेरिका ने 2007 में इसका इस्तेमाल तालिबान के खिलाफ किया था l उससे वहां 300 मीटर तक का गड्ढा बन गया था l
- वैक्यूम बम इतना खतरनाक है कि तबाही पैदा करने के साथ अत्यधिक नतापमा पैदा करता है और अगर इसके प्रभाव क्षेत्र में कोई इंसान आ जाए तो भाप बनकर गायब हो जाता है l इसे चलाना युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है l इन हथियारों को थर्मोबैरिक हथियार भी कहते हैं l
- रूस पर यूक्रेन में क्लस्टर बम के इस्तेमाल का भी आरोप लग रहा है l अमेरिका ने लादेन पर अफगानिस्तान पर हमला करते समय इस तरह के बमों का भरपूर इस्तेमाल किया था l दरअसल क्लस्टर बम चित्र की तरह कई बमों का गुच्छा होता है l इसे दागते ही इसमें तमाम बम निकलकर दूर तक फैलकर मार करते हैं l
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
1 Comment
जानकारी युक्त समाचार