पटना : खबर है पटना से जहां अक्सर आपने देखा होगा कि कैसे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांच में प्राइवेट लैब के द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई पर लूट होती रहती है। सरकारी अस्पतालों में जांच पूरी नहीं होने पाने से मरीजों को प्राइवेट लैब में जाना पड़ता है।
प्राइवेट लैब जांच में ही मरीजों की पूरी जेब खाली करा देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर की सुधार करने में जुटी है। लोक नायक जय प्रकाश नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नए लैब की स्थापना से अब मरीजों को प्राइवेट लैब नहीं जाना होगा। एक ही लैब में खून से जुड़ी सभी जांच पूरी हो जाएगी।
Also read : Bihar मुजफ्फरपुर आंखफोड़वा कांड,जांच रिपोर्ट सामने, डॉक्टर नहीं बैक्टीरिया है जिम्मेदार
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐसी स्मार्ट पैथोलॉजी तैयार की गई है
पटना के शास्त्री नगर स्थित लोक नायक जयप्रकाश नरायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐसी स्मार्ट पैथोलॉजी तैयार की गई है जहां मरीजों की खून की हर जांच आसानी से हो जाएगी। अब मरीजों को खून जांच के लिए प्राइवेट लैब का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
आपको बता दें कि सरकार का दावा है इस लैब में हर प्रकार के खून की जांच की जाएगी, जिससे गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मरीजों को समय से रिपोर्ट मिल जाएगी और जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा। सरकार ने इस स्मार्ट लैब को स्टेट ऑफ द आर्ट लैब नाम दिया है।
Also read : झारखंड के सभी अस्पतालों में लागू होगा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
वहीँ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि जनता के लिए इसे चालू कर दिया गया है। अब मरीजों को जांच के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। वह आसानी से खून की जांच मुफ्त में करा सकें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!